शहीदी दिहाड़ा आज तारकंपनी गुरुद्वारा में होगा आयोजन

जमशेदपुर : सिख नौजवान सभा तारकंपनी की तरफ से छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह तथा माता गुजर कौर का शहीदी दिहाड़ा तारकंपनी गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. इसकी जानकारी सभा के प्रधान सतविंदर सिंह और महासचिव रंजीत सिंह ने देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को सुबह में कीर्तन दरबार सजेगा और शाम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:17 AM

जमशेदपुर : सिख नौजवान सभा तारकंपनी की तरफ से छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह तथा माता गुजर कौर का शहीदी दिहाड़ा तारकंपनी गुरुद्वारा में मनाया जायेगा. इसकी जानकारी सभा के प्रधान सतविंदर सिंह और महासचिव रंजीत सिंह ने देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को सुबह में कीर्तन दरबार सजेगा और शाम में साहिबजादों की शहीदी पर बनी फिल्म दिखायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि कीर्तन दरबार में रागी जत्था राजेश सिंह बरेली वाले और कवीसरी जत्था गुरमीत सिंह तथा कथावाचक बाबा जसबीर सिंह संगत को गुरुवाणी गायन व कथा के माध्यम से साहिबजादों की शहीदी के बारे में बतायेंगे.

शहीदी मार्च आज सुबह छह बजे से
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहीदी सप्ताह के मद्देनजर स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से 23 दिसंबर को सुबह छह बजे शहीदी मार्च निकाला जायेगा. शहीदी मार्च में गुुरुद्वारा कमेटी के साथ-साथ महाराजा रंजीत सिंह सेवादल तथा जुगसलाई के अन्य धर्मप्रेमियों का सहयोग मिल रहा है. सुबह छह बजे गुरुद्वारा के सामने से शहीदी मार्च आरंभ होकर जुगसलाई के सभी मुख्य रास्तों से गुजरते हुए वापस गुरुद्वारा के समक्ष पहुंचकर समाप्त होगा. इसकी जानकारी गुरुद्वारा कमेटी के नरेंदरपाल सिंह भाटिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version