एके सिंह रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्याशी

टाटा वर्कर्स यूनियन . सत्ता पक्ष के चुनाव समिति के छह प्रत्याशी घोषित 152 कमेटी मेंबरों की उपस्थिति हुई घोषणा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सत्ता पक्ष ने आगामी चुनाव के लिए शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के छह प्रत्याशी की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:18 AM

टाटा वर्कर्स यूनियन . सत्ता पक्ष के चुनाव समिति के छह प्रत्याशी घोषित

152 कमेटी मेंबरों की उपस्थिति हुई घोषणा
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सत्ता पक्ष ने आगामी चुनाव के लिए शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के छह प्रत्याशी की घोषणा की. साकची स्थित स्टील क्लब हाउस में संपन्न बैठक का संचालन उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने किया तथा इसमें 152 कमेटी मेंबरों ने हिस्सा लिया. सभी 152 कमेटी मेंबरों ने सर्वसम्मिति से घोषणा का समर्थन किया. सत्ता पक्ष की ओर से एसके सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर का प्रत्याशी बनाया गया है जबकि चुनाव समिति के सदस्य के तौर पर एलडी 2 के बीके तिवारी, सीआरएम के चंद्रशेखर, सीआरएम के प्रवीण कुमार, फ्यूल मैनेजमेंट के एके मुखर्जी, आरएमएम से एके नायक और सेफ्टी के मनोज कुमार सिंह प्रत्याशी बनाये गये हैं. मौके पर प्रत्याशियों का स्वागत किया गया.
किस करवट बैठेंगे महासचिव, डिप्टी व उपाध्यक्ष : आगामी चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने रिटर्निंग ऑफिसर के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इन दोनों ही बैठकों में महासचिव बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा शामिल नहीं हुए हैं. इस कारण यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये तीनों कहां और किस ओर जायेंगे. आने वाले चुनाव में उनका रुख क्या होगा. वैसे महासचिव बीके डिंडा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. वे कमेटी मेंबर से लेकर ऑफिस बियरर तक का चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. ऐसे में सिर्फ टुन्नू चौधरी और शिवेश वर्मा पर ही सबकी निगाहें टिकी होंगी. यूनियन में इनकी अलग पहचान है.
डिंडा, टुन्नू व शिवेश बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में आठ ऑफिस बियररों ने हिस्सा लिया, लेकिन डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, महासचिव बीके डिंडा और उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा शामिल नहीं हुए. वहीं उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल, सहायक सचिव कमलेश सिंह, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय और सहायक सचिव सतीश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बीएन झा घोषित हो चुके हैं विपक्ष के प्रत्याशी
विपक्ष बीएन झा के नाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर के प्रत्याशी के तौर पर कर चुका है. रिटर्निंग ऑफिसर के नाम की घोषणा के बाद से विपक्ष आगे बढ़ता नजर आ रहा था, लेकिन सत्ता पक्ष ने शुक्रवार को दो कदम और आगे बढ़कर रिटर्निंग ऑफिसर के साथ ही चुनाव समिति के सदस्यों के नाम की भी घोषणा कर दी.
विपक्ष राजनीति करे, हम काम के बदले मांगेंगे वोट : अध्यक्ष
बैठक के दौरान अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि विपक्ष अपनी राजनीति कर रहा है. लेकिन, हमने मजदूर हित जितना हो सका, काम किया है. अगर मजदूर चाहेंगे तो आगे भी सुधार के साथ और बेहतर काम करेंगे. सबी कमेटी मेंबरों के साथ मिलकर काम करते रहे हैं. जमीन पर काम करके दिखाया है और हमें भरोसा है कि आगे भी इसी जज्बे के साथ काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version