चाईबासा डेमू का फेरा बढ़ा
जमशेदपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा-चक्रधरपुर डीएमयू ट्रेन (08102/08101 ) का फेरा 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ट्रेन हर दिन चक्रधरपुर से रात 8 बजे खुलेगी और रात 8.55 बजे चाईबासा पहुचेगी. चाईबासा से रात 9.15 बजे खुलेगी और रात 10.35 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. सारंडा पैसेंजर के रेक का इस्तेमाल इस ट्रेन में किया […]
जमशेदपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा-चक्रधरपुर डीएमयू ट्रेन (08102/08101 ) का फेरा 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ट्रेन हर दिन चक्रधरपुर से रात 8 बजे खुलेगी और रात 8.55 बजे चाईबासा पहुचेगी. चाईबासा से रात 9.15 बजे खुलेगी और रात 10.35 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी. सारंडा पैसेंजर के रेक का इस्तेमाल इस ट्रेन में किया जा रहा है.
29 को चकरभाटा में रुकेगी साउथ बिहार
चालीसा महोत्सव के अवसर पर 29 दिसंबर को चकरभाटा रेलवे स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस रुकेगी. अप और डाउन में ट्रेन का अस्थायी ठहराव दो मिनट के लिए चकरभाटा में होगा.