profilePicture

जनवरी में होगा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव

आमसभा बुलाने की तैयारी शुरूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र आमसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:09 AM

आमसभा बुलाने की तैयारी शुरू

आमसभा के बाद बदल जायेगा यूनियन का नाम
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में बनने वाली नयी यूनियन (टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन) का चुनाव जनवरी माह में हो सकता है. यूनियन सूत्रों की मानें, तो जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक टाटा मोटर्स में आम सभा कराने की तैयारी टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन ने शुरू कर दी है.
आमसभा के बाद यूनियन का नाम बदल कर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कर दिया जायेगा. फिर जनवरी माह में ही नयी यूनियन का चुनाव कराया जायेगा. नयी यूनियन में सीटों की संख्या 75-80 के बीच होगी. वर्तमान में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में कार्यकारिणी की संख्या 25 और टेल्को वर्कर्स यूनियन में 100 थी, जो नये यूनियन में घट कर 75-80 हो जायेगी.
टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन (निबंधन संख्या 211 ) को लेकर हाइकोर्ट में दाखिल विवादों को समाप्त करने के लिए तोते और आरके सिंह की टीम टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन की जगह यूनियन का नामकरण टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन करने जा रही है. ताकि कर्मचारियों का अहित न हो और मजदूरों की जो समस्या है. उसका यूनियन सही तरीके से निर्वहन कर सके. हालांकि इस मामले में यूनियन के नेता फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
शिवेश वर्मा की बगावत पर रवि एंड टीम गोलबंद

Next Article

Exit mobile version