profilePicture

सरकारी एजेंट बनी पुलिस

डॉ अजय व सुखदेव भगत ने कहा-लाठीचार्ज के मामले को ले जायेंगे कोर्टप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:10 AM

डॉ अजय व सुखदेव भगत ने कहा-लाठीचार्ज के मामले को ले जायेंगे कोर्ट

कांग्रेसियों पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया, एसएसपी ने जांच का भरोसा दिया, दूसरे दिन एफआइआर कर दिया
जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पूरे राज्य में अपराध बढ़े हैं, अौर पुलिस सरकार का एजेंट बन कर काम कर रही है. देश की नामी पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि रांची देश की क्राइम कैपिटल बन चुकी है अौर जमशेदपुर उसे टक्कर दे रहा है. जमशेदपुर में दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में हत्या हो जाती है, सरेआम क्षत्रिय समाज के युवक को गोली मार दी जाती है, तो पुलिस शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों अौर मीडियाकर्मियों पर लाठियां बरसाती है.
सरकार पुलिस-थानेदार के समक्ष घुटने टेक चुकी है. साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ अजय एवं सुखदेव भगत ने कहा कि टेंपो चालक से घूस मांगने के मुद्दे पर शांतिपूर्वक थाना में बात करने गये कांग्रेसियों पर पिछले दिनों लाठीचार्ज किया गया अौर जिला अध्यक्ष, महिलाअों अौर वृद्धों की बर्बर तरीके से पीटा गया. कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का
प्रतिनिधिमंडल राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलेगा अौर पूरे मामले से अवगत करायेगा. साथ ही लाठीचार्ज करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कोर्ट में केस किया जायेगा अौर सत्र शुरू होने पर इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया जायेगा. इसके अलावा पूरे राज्य की विधि-व्यवस्था की स्थिति पर जनवरी-फरवरी में कांग्रेस वृहत आंदोलन करेगी. इस दौरान सुखदेव भगत ने मांग की है कि साकची थाना में हुए लाठीचार्ज के वीडियो फुटेज की जांच करें अौर बतायें कि कांग्रेसी हिंसक-उग्र हुए थे क्या, फिर लाठीचार्ज की क्या जरूरत पड़ी. कहा कि
लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेसी कानून का डंडा चलायेंगे. मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेसियों, क्षत्रिय समाज के लोगों अौर मीडिया के लोगों पर लाठियां बरसायी जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जो जिले के पूर्व एसपी रह चुके हैं के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलता है, तो वह जांच अौर कार्रवाई का भरोसा देते हैं अौर दूसरे दिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत अन्य पर धारा 353 का केस कर दिया जाता है, कांग्रेस यह जानना चाहती है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है. पुलिस तंत्र सरकारी गुंडे अौर एजेंट की तरह काम कर रहा है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि साकची थाना में जितनी संख्या में लाठी चलाने वाले थे, उससे कम संख्या में लाठी खाने वाले थे, फिर लाठी चलाने की क्या जरूरत पड़ी. सुखदेव भगत घायल विजय खां से मिले : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत रविवार को लाठीचार्ज में घायल जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां से उनके घर जाकर मिले अौर उनका हाल-चाल जाना. श्री भगत लाठीचार्ज का शिकार हुए जिला उपाध्यक्ष पीएन झा, अपर्णा गुहा, ज्योतिष यादव, मौलाना अंसार खान के भी घर गये अौर उनसे भेंट की.

Next Article

Exit mobile version