झूठ की खेती कर रही भाजपा सरकार : चंपई सोरेन

उलियान समाधि स्थल पर शहीद निर्मल महताे की 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा जमशेदपुर : शहीद निर्मल महताे के 67वें शहादत दिवस समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चंपई साेरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में विकास का वादा किया था. तीन साल बाद तक रघुवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:26 AM

उलियान समाधि स्थल पर शहीद निर्मल महताे की 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

जमशेदपुर : शहीद निर्मल महताे के 67वें शहादत दिवस समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चंपई साेरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में विकास का वादा किया था. तीन साल बाद तक रघुवर सरकार न तो टाटा-रांची हाइवे बना सकी और न ही एमजीएम अस्पताल सुधार सकी.
इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार केवल झूठ की खेती कर रही है. उलियान मैदान में साेमवार काे श्रद्धांजलि सभा काे संबाेधित करते हुए चंपई साेरेन ने कहा कि खतियानधारियाें के सुविधा के अनुसार यदि स्थानीय नीति नहीं बनेगी तब तक आंदाेलन जारी रहेगा. 2019 में भाजपा काे हटाकर झामुमाे की सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर गांव की आेर कूच करना हाेगा. झामुमाे गांव काे स्मार्ट गांव बनायेगी.
सभा में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि शहीदों के बलिदान के उद्देश्यों को सार्थक बनाने के लिए झारखंडी महत्वों और सिद्धांताेंवाली सरकार बनानी होगी. झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि राज्य सरकार यहां के लोगों की जमीन हड़पने में लगी है. जमीन के लिए सरकार खून खराबे तक पर उतर जा रही है.
सभा काे माेहन कर्मकार, सुमन महताे, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, कमलजीत काैर गिल, सविता महताे, गाेपाल महताे ने संबाेधित किया. सभा का संचालन लालटू महताे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने किया.

Next Article

Exit mobile version