जेइइ मेन परीक्षा कॉपी हुई ऑनलाइन
जमशेदपुर: जेइइ मेन की परीक्षा का रिजल्ट तीन मई को जारी किया जायेगा. लेकिन इससे पहले ही सोमवार को सारे उम्मीदवारों की कॉपी को ऑनलाइन नेट पर जारी कर दिया गया. जेइइ मेन की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी कॉपियों को ऑनलाइन ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि उन्हें किस प्रश्न को हल करने में […]
जमशेदपुर: जेइइ मेन की परीक्षा का रिजल्ट तीन मई को जारी किया जायेगा. लेकिन इससे पहले ही सोमवार को सारे उम्मीदवारों की कॉपी को ऑनलाइन नेट पर जारी कर दिया गया. जेइइ मेन की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी कॉपियों को ऑनलाइन ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि उन्हें किस प्रश्न को हल करने में कितने अंक हासिल हुए हैं, इसे वह खुद देख सकता है. इससे पहले ओएमआर शीट को जारी किया गया था.
सोमवार की शाम को जारी किये गये आंसर शीट के बाद कोई भी विद्यार्थी खुद आसानी से जान सकता है कि एडवांस में जाने के रास्ते में वह कितना आगे बढ़ सकता है. साथ ही परीक्षा समिति की ओर से विद्यार्थियों को यह सुविधा भी दी गयी है कि अगर कोई विद्यार्थी हासिल हुए अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह प्रति प्रश्न 1000 रुपये देकर आज शाम यानी मंगलवार की शाम तक आवेदन कर सकता है.
इस आवेदन के आधार पर नये सिरे से कॉपियों की जांच होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जेइइ मेन की परीक्षा के कट ऑफ 2 मई को जारी होगा. जबकि कौन डेढ़ लाख परीक्षार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं इसकी घोषणा 3 मई को होगी. 4 मई से जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. पहले ओएमआर शीट जारी किया गया था, इसके बाद आंसर शीट. दोनों के जारी किये जाने के बाद विद्यार्थियों की नजर 3 मई पर टिकी होगी. इस बार कट ऑफ कितना जाता है इस पर विद्यार्थियों के आगे का सफर तय होगा.