झारखंड : दुनिया की 6 कंपनियों के प्रोडक्ट पर मैक्सीफेयर में होगा रिसर्च

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी शहर के उपभोक्ताअों के मिजाज को खेल-खेल में परखेंगे. संस्थान के मार्केटिंग एसोसिएशन की ओर से 13-14 जनवरी को मैक्सी फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक्सएलआरआइ के छात्र कंपनियों की समस्याओं का समाधान खोजेंगे. इस साल मैक्सी फेयर को अौर ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कॉमेडी नाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 7:23 AM
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के विद्यार्थी शहर के उपभोक्ताअों के मिजाज को खेल-खेल में परखेंगे. संस्थान के मार्केटिंग एसोसिएशन की ओर से 13-14 जनवरी को मैक्सी फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक्सएलआरआइ के छात्र कंपनियों की समस्याओं का समाधान खोजेंगे. इस साल मैक्सी फेयर को अौर ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कॉमेडी नाइट का आयोजन होगा.
क्या है मैक्सी फेयर: एक्सएलआरआइ का मैक्सी फेयर देश का पहला मार्केटिंग फेयर है, जिसके आधार पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की डिजाइनिंग से लेकर लांचिंग तक की है. मैक्सी फेयर के दौरान कंपनियां एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को मार्केटिंग से संबंधित अपनी समस्याएं बताते हैं, जिसके बाद एक्सलर्स द्वारा उक्त समस्याअों को ध्यान में रख कर मैक्सी फेयर में कई खेल आयोजित किया जाता है.
इस बार इन कंपनियों के प्रोडक्ट पर होगा रिसर्च
हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प, कैडबरी, जीएसके कंज्यूमर
बिना हिले चला सकेंगे बाइक
मैक्सी फेयर में हीरो मोटो कॉर्प की अोर से खास तौर पर एक सिमुेटर मशीन लगायी जायेगी, जिसमें बैठ कर आप ऐसा फील करेंगे कि बाइक चल रही है. वास्तविक में बाइक होगी भी नहीं. इस दौरान हीरो मोटो कॉर्प की अोर से एक नयी बाइक की लांचिंग भी होगी.

Next Article

Exit mobile version