क्वार्टर तोड़ने के विरोध में हंगामा

जमशेदपुर: हरिजन बस्ती और मुखी समाज के लोगों के विरोध के चलते सोमवार को बारीडीह स्थित टय़ूब डिवीजन के एसआर क्वार्टरों में से तीन को ही तोड़ा जा सका. करीब 161 जजर्र क्वार्टरों को तोड़ने के लिए टाटा स्टील और जुस्को की टीम बुल्डोजर के साथ पहुंची थी. अब जिला प्रशासन और टाटा स्टील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 9:02 AM

जमशेदपुर: हरिजन बस्ती और मुखी समाज के लोगों के विरोध के चलते सोमवार को बारीडीह स्थित टय़ूब डिवीजन के एसआर क्वार्टरों में से तीन को ही तोड़ा जा सका. करीब 161 जजर्र क्वार्टरों को तोड़ने के लिए टाटा स्टील और जुस्को की टीम बुल्डोजर के साथ पहुंची थी.

अब जिला प्रशासन और टाटा स्टील की ओर से उन क्वार्टरों में रह रहे लोगों को खाली करने के लिए दस दिनों का समय दिया गया है.

इस बीच अगर खाली नहीं किया गया तो जबरन खाली करा दिया जायेगा. पूरी कार्रवाई का संचालन जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्र कर रहे थे. दूसरी ओर, मुखी समाज और हरिजन बस्ती के लोग इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं

Next Article

Exit mobile version