जीएसटी लेकर बिल नहीं देने वाले दुकानदार नपेंगे
उपायुक्त ने राजस्व की समीक्षा की, दिये कई निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
उपायुक्त ने राजस्व की समीक्षा की, दिये कई निर्देश
एनएच पर पार्किंग न हो, बसों की छत पर माल ढुलाई रोकने का आदेश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो ग्राहक से जीएसटी लेकर बिल नहीं दे रहे हैं. मंगलवार को राजस्व की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जीएसटी में परिवर्तन का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल रहा.
उपायुक्त ने एमआरपी के ऊपर जीएसटी जोड़ने वाले दुकानदारों को चिह्नित करने, इनपुट टैक्स सर्विस की जांच कर कार्रवाई करने तथा जीएसटी का नया रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का निर्देश दिया. 31 दिसंबर तक सभी व्यवसाय पर रिटर्न जमा नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है. डीसी ने खनन विभाग को परमिट अौर चालान की जांच करने अौर परमिट से अधिक ढुलाई करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एमआरपी से अधिक कीमत पर विभिन्न ब्रांडों की शराब बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई करने का निर्देश उत्पाद विभाग को दिय गया है.
विद्युत विभाग को मीटर की जांच करने अौर प्रोडक्शन के हिसाब से मीटर रीडिंग की भी जांच करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने डीटीओ को गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी वसूल रोकने, एनएच 33 पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती करने और बस स्टैंड के यात्री बैठाने अौर लंबी दूरी की बसों की छत पर माल ढुलाई रोकने का निर्देश निर्देश दिया. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रजिस्ट्रेशन कराने वाले अधिकृत एजेंट ही टिकट बेचें यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.