निरंजन हत्याकांड में चार िगरफ्तार, पिस्टल बरामद
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए नीलडीह में जांच जमशेदपुर : निरंजन सिंह की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने बागबेड़ा से एक युवक टिंकू को उठाया है. पुलिस उससे साकची थाना में पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में गिरफ्तार अमन मिश्रा, संतोष सिंह और संतोष पांडेय से डीएसपी अनुदीप सिंह ने […]
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए नीलडीह में जांच
जमशेदपुर : निरंजन सिंह की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने बागबेड़ा से एक युवक टिंकू को उठाया है. पुलिस उससे साकची थाना में पूछताछ कर रही है. हत्याकांड में गिरफ्तार अमन मिश्रा, संतोष सिंह और संतोष पांडेय से डीएसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार को पूछताछ की. अमन मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया है.
कुल चार लोगों की िगरफ्तारी की बात सामने आयी है. बुधवार को एसएसपी मामले का खुलासा करेंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आलमगीर और आरीफ दोनों घटना के इर्द-िगर्द थे. अमन की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नीलडीह में जाकर हथियार की तलाश की, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला. पुलिस फरार नीरज दूबे, आलमगीर व आरिफ की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस तकनीकी सेल की मदद से तीन-चार बिंदुओं पर जांच कर रही है.