जेएनएसी ने नक्शा विचलन पर की कार्रवाई, पार्किंग एरिया में चल रहा था व्यावसायिक काम
Advertisement
नागरमल बेसमेंट, टाइटन आइ प्लस, पीटर इंग्लैंड शो रूम व मिठी मिर्ची रेस्टोरेंट सील
जेएनएसी ने नक्शा विचलन पर की कार्रवाई, पार्किंग एरिया में चल रहा था व्यावसायिक काम जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने मंगलवार को साकची एसएनपी एरिया में दो शो रूम, एक मॉल के बेसमेंट, एक रेस्टोरेंट अौर एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया. सिटी मैनेजर रंजन पांडेय […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने मंगलवार को साकची एसएनपी एरिया में दो शो रूम, एक मॉल के बेसमेंट, एक रेस्टोरेंट अौर एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया. सिटी मैनेजर रंजन पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शाम में नागरमल मॉल के बेसमेंट को सील कर दिया. वहां पार्किंग लिखा हुआ था, लेकिन व्यावसायिक कार्य हो रहा था. उसके बगल में निर्माणाधीन भवन (प्लॉट नंबर 114) को भी सील कर दिया. इसके बाद टीम ने बंगाल क्लब के कोने में स्थित टाइटन आइ प्लस अौर उससे सटे पीटर इंगलैंड के शो रूम को सील कर दिया. दोनों शो रूम पार्किंगद प्लेस में चल रहे थे.
वहां से आगे बढ़ कर टीम ने बंगाल क्लब के बगल में स्थित शीगुल अपार्टमेंट के बेसमेंट ( 11 एवं 12) में चल रहे मीठी मिर्ची रेस्टोरेंट को सील कर दिया. मीठी मिर्ची भवन के बेसमेंट में चल रहा था अौर वह पार्किंग स्थल है. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नक्शा विचलन के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है अौर बेसमेंट (पार्किंग) स्थल में व्यावसायिक कार्य हो रहे थे. अक्षेस की अोर से दस दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. टीम में कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान, प्रभारी कर दारोगा एमकेएल दास, गणेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
शो रूम चल रहा था, कर्मचारियों को बाहर निकाला अौर सील किया गया. नागरमल शो रूम सील करने के बाद जमशेदपुर अक्षेस की टीम जब बंगाल क्लब के कोने में टाइटन आइ प्लस अौर पीटर इंगलैंड के शो रूम में पहुंची तो शो रूम में कर्मचारी-ग्राहक मौजूद थे. अक्षेस की टीम ने कर्मचारियों को बाहर निकलने अौर जरूरी सामान बाहर निकाल लेने कहा. कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दोनों शो रूम सील कर दिया गया. अक्षेस के अनुसार सील शो रूम-रेस्टोरेंट में जिनका सामान रह गया है उन्हें एफिडेविट देना होगा अौर वे एफिडेविट देकर अपना सामान निकाल सकते हैं.
नक्शा विचलन के आरोप में नागरमल के बेसमेंट, उसके बगल में एक निर्माणाधीन भवन, टाइटन आइ प्लस, पीटर इंगलैंड शो रूम अौर मिठी मिर्ची रेस्टोरेंट को सील किया गया है.
संजय कुमार, एसओ, जमशेदपुर अक्षेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement