नैक से सी ग्रेड प्राप्त कॉलेजों से लिये जा रहे प्रस्ताव
जमशेदपुर : प्रदेश की उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से उनकी जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव मांगे गये हैं. इसमें हाल ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण में सी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों के प्रस्ताव […]
जमशेदपुर : प्रदेश की उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से उनकी जरूरतों से संबंधित प्रस्ताव मांगे गये हैं. इसमें हाल ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के निरीक्षण में सी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों के प्रस्ताव भी स्वीकार किये जा रहे हैं.
रूसा के तहत तय प्रावधानों के अंतर्गत नैक से न्यूनतम बी ग्रेड प्राप्त करने वाले कॉलेजों को ही आवंटन देने का प्रावधान है. इसके बावजूद रूसा की राज्य परियोजना परिषद सी ग्रेड वाले काॅलेजों को विकास के मद में न्यूनतम राशि दिलाने की दिशा में पहल कर रही है. हाल ही में कोल्हान विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेज एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह तथा जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर को नैक से सी ग्रेड प्राप्त हुआ है. ऐसे में राज्य परियोजना की पहल से इन कॉलेजों को भी विकास के मद में न्यूनतम राशि मिलने की उम्मीद जगी है.