12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, कैसे नक्सलियों ने की थी सासंद सुनील महतो की हत्या

जमशेदपुर : आमदा पहाड़ी में सक्रिय नक्सली सब जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह मुंडा उर्फ गुडरू उर्फ राजू उर्फ चंदन को चौका के घाटदुलमी बालीडीह से जिला पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र सिंह सांसद सुनील महतो हत्याकांड में शामिल था. राजेंद्र सिंह की निशानदेही पर आमदा पहाड़ी पर जमीन […]

जमशेदपुर : आमदा पहाड़ी में सक्रिय नक्सली सब जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह मुंडा उर्फ गुडरू उर्फ राजू उर्फ चंदन को चौका के घाटदुलमी बालीडीह से जिला पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र सिंह सांसद सुनील महतो हत्याकांड में शामिल था. राजेंद्र सिंह की निशानदेही पर आमदा पहाड़ी पर जमीन में गाड़कर रखा गया एक लोडेड देशी पिस्तौल (7.65), पांच गोली, मैगजीन, चार बंडल कोटेक्स तार, 25 पीस डेटोनेटर, 35 पीस जेल (नोजेल) आदि बरामद किया गया है. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

राहुल के साथ मिलकर की थी सांसद की हत्या : राजेंद्र
नक्सली राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह 12 वर्षों से राहुल दस्ता के साथ काम कर रहा था. बागुड़दा में फुटबॉल मैच के दौरान सासंद सुनील महतो की हत्या में राहुल दस्ता के साथ वह भी मैदान गया था. वह पंडाल (जिस मंच पर सांसद बैठे थे) के पीछे खड़ा होकर पुलिस तथा ग्रामीणों की निगरानी कर रहा था. उसने एक भी गोली नहीं चलायी. सांसद की हत्या के बाद अंगरक्षकों से लूटे गये हथियार को लालगढ़ भेज दिया गया था. राहुल के घाटशिला क्षेत्र से चले जाने के बाद उसने आमदा पहाड़ी की ओर डेरा डाल रखा था.

कई घटनाओं को दिया अंजाम

एसएसपी के मुताबिक नक्सली सब जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह 17 सितंबर 2014 को चेकाम में बारूदी सुरंग विस्फोट एवं मुठभेड़ में भी शामिल था. इसमें कोबरा बटालियन का जवान शहीद हुआ था. बुरुडीह डैम में पुलिस पार्टी को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ाने के मामले समेत पुरुलिया जिला के झाड़ग्राम के मिदनापुर में हुई नक्सली घटना में भी राजेंद्र सिंह शामिल था.

एरिया कमांडर महेंद्र मुंडा अड़की से गिरफ्तार

अड़की पुलिस ने मंगलवार तड़के हेम्ब्रोम गांव में छापेमारी कर एमसीसी (भाकपा) नक्सली व पोराहाट सब जोन के एरिया कमांडर महेंद्र मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. उस पर पुलिस मुख्यालय ने दो लाख का इनाम घोषित कर रखा था. महेंद्र मुंडा के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल सहित कुल 14 जीवित कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक महेंद्र मुंडा पूर्व में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली व जोनल कमांडर डिंबा पाहन का अंगरक्षक रह चुका है. वर्तमान में वह पोराहाट (पश्चिमी सिंहभूम) सब जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते में शामिल था.एसपी अश्विनी सिंहा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त इनामी नक्सली हेम्ब्रम (अड़की) स्थित अपने घर आया हुआ है. एसपी द्वारा गठित टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अमित सिंहा, अड़की थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने पुलिस बल के साथ आज सुबह हेम्ब्रोम गांव की घेराबंदी की. पुलिस से घिरा देख महेंद्र मुंडा समीप के जंगल की ओर भागने लगा. लेकिन पुलिस दल ने खदेड़कर धर दबोचा. तलाशी में उसके पास उक्त हथियार मिले.

कई मामलों में पुलिस को थी महेंद्र मुंडा की तलाश

गत 28 अप्रैल को अड़की के बीरबांकी प्रोजेक्ट हाई स्कूल, निर्माणाधीन अस्पताल एवं बीएसएनएल के टावर को नक्सलियों ने सिलिंडर बम लगाकर उड़ा दिया था. इस मामले में वह अड़की थाना कांड संख्या 14/17 का नामजद अभियुक्त है. गत छह मई को गितिलबेड़ा जंगल के पास पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोट सहित क्लैमोर बम बरामद किया था. इस मामले (अड़की थाना कांड संख्या 17/17) में वह नामजद अभियुक्त है. गत 12 जून को अड़की के गितिलबेड़ा के समीप से पुलिस ने आइइडी एवं क्लैमोर बम बरामद किया था. इस मामले में अड़की थाना कांड संख्या 20/17 में भी वह नामजद अभियुक्त है. सभी मामलों में पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें