21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवारों पर बनेंगे मॉडल स्कूल को मिलेंगे 1365

गणित व विज्ञान की पढ़ाई के लिए अलग से सामग्री की होगी खरीद जमशेदपुर. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और अभिनव प्रयोग होने जा रहा है. इसके तहत राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों में टैकलिंग और टीचिंग वॉल बनाये जायेंगे. योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय की अलग-अलग कक्षाओं […]

गणित व विज्ञान की पढ़ाई के लिए अलग से सामग्री की होगी खरीद

जमशेदपुर. राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और अभिनव प्रयोग होने जा रहा है. इसके तहत राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों में टैकलिंग और टीचिंग वॉल बनाये जायेंगे. योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय की अलग-अलग कक्षाओं में दीवारों पर पिक्चर,

गीत-संगीत तथा विज्ञान एवं गणित से संबंधित चित्रकारी अथवा मॉडल बनाये जायेंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम सहित सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सभी विद्यालयों को आवश्यक राशि निर्गत करने तथा आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कहा गया है. इस योजना के लिए प्रति विद्यालय 1365 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. सर्वशिक्षा अभियान के बजट निर्माण के क्रम में विद्यालयों में विभिन्न योजना संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें