profilePicture

35 दागी कंपनी पर 300 करोड़ का बिल बकाया

टीम जल्द ही दागी कंपनियों का भौतिक जांच करेगीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 8:54 AM

टीम जल्द ही दागी कंपनियों का भौतिक जांच करेगी

जमशेदपुर. बिजली चोरी की जांच कर रही एसआइटी की टीम को पूरा फोकस अब 35 दागी कंपनियों पर है.जांच में पता चला है कि हाइटेंशन वाले उपभोक्ता कनेक्शन लेने के दौरान निर्धारित शुल्क भी जमा नहीं किये थे, साथ ही शुल्क का रकम ज्यादा था, तो किस्त में भी उन्होंने एक-दो देकर बाकी नहीं दिया.

इसके अलावा कई बड़े उपभोक्ताओं के पास 300 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है, इसमें से 50-100 करोड़ रुपये का मामला कोर्ट में फंसा हुआ है, लेकिन अधिकारियों के सांठगांठ के कारण बाकी 200 करोड़ रुपये भी नहीं वसूला गया. एसआइटी चीफ सह एडीजी अनिल पालटा ने गुरुवार को बताया कि 35 दागी कंपनियों के फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टीम जल्द दोबारा आयेगी और कंपनियों की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version