मानस चेयरमैन, बीएन और राकेश सचिव पद के दावेदार

जमशेदपुर : टेल्को को-आॅपरेटिव सोसायटी का गठन 31 दिसंबर तक होना है. कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद अब सोसायटी के नये चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष का मनोनयन कंपनी को करना है. सूत्रों की माने तो सोसायटी के चेयरमैन मानस मिश्रा, सचिव बीएन सिंह और कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश हो सकते हैं. वहीं महिला को चेयरमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 8:57 AM
जमशेदपुर : टेल्को को-आॅपरेटिव सोसायटी का गठन 31 दिसंबर तक होना है. कमेटी मेंबर के चुनाव के बाद अब सोसायटी के नये चेयरमैन, सचिव और कोषाध्यक्ष का मनोनयन कंपनी को करना है. सूत्रों की माने तो सोसायटी के चेयरमैन मानस मिश्रा, सचिव बीएन सिंह और कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश हो सकते हैं. वहीं महिला को चेयरमैन बनाये जाने पर किरण नरेंद्र का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, जबकि सचिव पद पर दूसरे सबसे प्रबल दावेदार राकेश पाठक हैं.
राजीव श्रीवास्तव दो बार सोसायटी के सचिव रहे चुके हैं, जबकि पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी का दो माह पूर्व पुणे तबादला हो गया है. उनकी जगह सूर्य प्रकाश का नाम कोषाध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहा है. टेल्को को-ऑपरेटिव सोसायटी का गठन साल 1950 में हुआ था. उस समय सोसायटी के 26 हजार सदस्य थे. वर्तमान में सोसायटी के 6181 सदस्य हैं. तबसे 10 कमेटी मेंबर कर्मी चुनते हैं, जबकि तीन पदों पर कंपनी अधिकारियों को मनोनीत करती आ रही है. अभी तक तीनों पदों को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. 30 दिसंबर तक सोसायटी की बैठक बुला तीनों नामों पर मुहर लगाया जायेगा. 31 दिसंबर तक सोसायटी का गठन किया जाना है.
मिठाई का वितरण
सोसायटी का चुनाव जीतने की खुशी में गुरुवार को कंपनी के एक नंबर गेट के समीप नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यों ने कर्मियों के बीच मिठाई का वितरण किया. इस मौके पर नवनिर्वाचित सदस्य आकाश दुबे, कैसर खान, टेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version