ग्रीनवालों को खाना बनाने की मनाही, ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं
जमशेदपुर : झारखंड से हज यात्रा 2018 पर जाने के लिए 2850 आजमीन ए हज ने फार्म भरा है. 715 यात्रियाें ने उड़ान के लिए काेलकाता हवाई अड्डे का विकल्प चुना है. इनमें जमशेदपुर के 175 यात्री हैं. आजमीन ए हज काे ग्रीन आैर अजीजिया में हज यात्रा पर जाने का माैका मिलता है. ग्रीन […]
जमशेदपुर : झारखंड से हज यात्रा 2018 पर जाने के लिए 2850 आजमीन ए हज ने फार्म भरा है. 715 यात्रियाें ने उड़ान के लिए काेलकाता हवाई अड्डे का विकल्प चुना है. इनमें जमशेदपुर के 175 यात्री हैं. आजमीन ए हज काे ग्रीन आैर अजीजिया में हज यात्रा पर जाने का माैका मिलता है.
ग्रीन काे मक्का के कुछ नजदीक आैर अजीजिया काे कुछ दूर पर ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. ग्रीनवालाें काे हाेटल में खाना नहीं बनाने व ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं देने का फैसला सऊदी अरब प्रशासन ने लिया है. जबकि अजीजिया श्रेणीवालाें काे खाना बनाने व यातायात सुविधा प्रदान की जायेगी. जनवरी के अंतिम सप्ताह में फार्म भर चुके आजमीन ए हज काे पहली किश्त 81 हजार रुपये जमा कराना है.
मक्का-मदीना में चलेगा दो हजार का भारतीय नोट. सऊदी अरब सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार द्वारा जारी करंसी मक्का-मदीना में मान्य हाेगा. विदित हो कि कुछ लोग अंदेशा जता रहे थे कि 2000 का नाेट सऊदी में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
चलने की आदत डाल लें अभी से.
मास्टर ट्रेनर रहे हाजी युसूफ ने कहा कि आजमीन ए हज काे पैदल चलने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. मक्का-मदीना में धार्मिक यात्रा के दाैरान काफी पैदल चलना पड़ता है. साथ ही काफी लाेग एसक्लेटर पर नहीं चल पाते हैं. उन्हें प्रैक्टिस में लाकर दूर कर लेना चाहिए. शहर में स्टेशन व मॉल में एसक्लेटर लगे हैं. हज के दाैरान गरमी का माैसम हाेने से कम समय में अधिक दूरी तय करनी पड़ सकती है.
1500 मीटर में नहीं जलेगा चूल्हा-आग
सुरक्षा कारणों से पवित्र मक्का स्थित धार्मिक स्थल के 1500 मीटर के रेडियस रिहाइश इलाके में हज के दाैरान चूल्हा नहीं जलाने दिया जायेगा. वहां रहनेवाले लाेगाें काे बाहर से खाने का सामान कैरी कर लाना हाेगा. जामा मस्जिद हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने अजीजिया ग्रुप वालाें काे बताया कि वहां पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति हाेटल में की गयी है. रसाेई गैस सफेद रंग की है, जाे नहीं दिखती है. इसलिए गैस का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें.