दिल्ली से घर लौट रही थी युवती, लिफ्ट के बहाने बाइक पर बैठाया, जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप

मनोहरपुर/आनंदपुर : क्रिसमस मनाने दिल्ली से गांव लौट रही 26 वर्षीया युवती 22 दिसंबर की शाम कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार को हो गयी. युवती के अनुसार दो युवकों ने मदद के बहाने जोम्बलो के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म व मारपीट की. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 9:27 AM

मनोहरपुर/आनंदपुर : क्रिसमस मनाने दिल्ली से गांव लौट रही 26 वर्षीया युवती 22 दिसंबर की शाम कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार को हो गयी. युवती के अनुसार दो युवकों ने मदद के बहाने जोम्बलो के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म व मारपीट की. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, रेंगोल्डा गांव निवासी युवती दिल्ली में घरेलू नौकरानी का काम करती है. वह छह साल बाद अपने परिजनों के साथ क्रिसमस मनाने गांव आ रही थी. वह 21 दिसंबर को रांची से शालीबा (बानो थाना) पहुंची. वहां शाम हो जाने के कारण वह गुल्लू में अपने रिश्तेदार के घर रुक गयी. अगले दिन यानी 22 दिसंबर को उसकी मां और मामा हटिंगगोड़े बाजार से गांव लौट रहे थे, तो शाम करीब चार बजे गुल्लू से वह भी उनके साथ हो गयी.

पीड़िता के मुताबिक लगभग पांच बजे जब वे पुटुंगा नाला के समीप पहुंचे थे, उसी समय ओसांगी गांव निवासी जगरनाथ नायक उर्फ संचु तथा समरलेटा गांव निवासी जागेश्वर भुइयां मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे. युवती को चलने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए उसकी मां ने संचू से मदद का निवेदन किया. दोनों युवकों ने सहमति दे दी और युवती को बाइक पर बिठाकर आगे निकल गये. पीड़िता के अनुसार दोनों उसे जोम्बलो गांव के जंगल की ओर ले गये और वहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने युवती से मारपीट की और धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version