चुनाव में निष्क्रिय नेताओं को छात्र आजसू जारी कर रहा शो-कॉज
बैठक में प्रमंडल के एक हजार छात्रों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का निर्णय जमशेदपुर. भालूबासा स्थित क्लब हाउस में शुक्रवार की दोपहर अखिल झारखंड छात्र संघ की कोल्हान स्तरीय बैठक हुई.इसमें कोल्हान कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव में संगठन के विभिन्न कॉलेजों में प्रदर्शन की प्रारंभिक समीक्षा […]
बैठक में प्रमंडल के एक हजार छात्रों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का निर्णय
जमशेदपुर. भालूबासा स्थित क्लब हाउस में शुक्रवार की दोपहर अखिल झारखंड छात्र संघ की कोल्हान स्तरीय बैठक हुई.इसमें कोल्हान कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव में संगठन के विभिन्न कॉलेजों में प्रदर्शन की प्रारंभिक समीक्षा की गयी और तय किया गया कि कॉलेज खुलने के साथ ही विवि के अलग-अलग कॉलेजों में गठित कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जायेगा. इसके अलावा छात्र संघ चुनाव में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाने वाले संगठन के छात्र नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला गया.
वहीं तीन जनवरी को संगठन की अगली बैठक होगी. इसके लिए निर्मल गेस्ट हाउस का चुनाव किया गया. साथ ही चुनाव जीत कर आये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. बैठक में हेमंत पाठक, राकेश सिंह, सुजीत सिंह, राजेश महतो, मोंटी मंडल, संजय सर्म, रिकी, पाजी, गोलू आदि उपस्थित थे.