केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों में ही होंगे मैट्रिक व इंटर के परीक्षा केंद्र
पिछले वर्ष जहां गड़बड़ी हुई उन स्कूल-कॉलेज में नहीं बनेगा केंद्र जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा केंद्र निर्धारण व संचालन को लेकर शुक्रवार को राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी की जैक में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ […]
पिछले वर्ष जहां गड़बड़ी हुई उन स्कूल-कॉलेज में नहीं बनेगा केंद्र
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2018 की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा केंद्र निर्धारण व संचालन को लेकर शुक्रवार को राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी की जैक में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने किया.
बैठक में सभी डीइओ को परीक्षा केंद्र निर्धारण कर इसकी जानकारी 15 जनवरी को जैक को देने के लिए कहा गया. मैट्रिक व इंटर का परीक्षा केंद्र वर्ष 2018 से केवल सरकारी स्कूल-कॉलेज में ही बनाया जायेगा. स्थापना अनुमति प्राप्त व प्रस्वीकृति (मान्यता)प्राप्त हाइस्कूल व कॉलेज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने की बात कही गयी. हालांकि कई जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस पर आपत्ति जतायी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार सिंह ने बताया कि अगर स्थापना अनुमति प्राप्त या फिर प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा तो इससे कई व्यावहारिक समस्याएं पैदा हो सकती है.
कारण है कि सरकारी हाइ स्कूल की संख्या कम है, अौर ऐसे में स्थापना अनुमति प्राप्त या फिर प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाता है तो मैट्रिक व इंटर का परीक्षा केंद्र प्रखंड से बाहर चला जायेगा. दूसरे प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाये जाने से परीक्षार्थियों को काफी समस्याएं पैदा हो सकती है. कई स्कूलों में होम सेंटर या फिर वाइस वरसा सेंटर बनाना पड़ सकता है. इस पर तय किया गया कि इस मामले में सरकार से मार्ग दर्शन मांगा जायेगा. एक सप्ताह के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो जायेगा.
हालांकि शुक्रवार को हुई बैठक में इस समस्या को हल करने के लिए मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड व इंटर का अनुमंडल स्तर पर बनाने पर भी निर्णय लिया गया. किसी प्रखंड में अगर आवश्यकता अनुरूप केंद्र के लिए सरकारी हाइस्कूल उपलब्ध नहीं हो तो वहां मध्य विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने को कहा गया.
20 फरवरी को होगी 8वीं की बोर्ड परीक्षा. आठवीं क्लास में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 जनवरी तक जिले में विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी देने को कहा गया. विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप जैक द्वारा जिलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.
आठवीं की बोर्ड परीक्षा गृह केंद्रों पर होगी, जबकि कॉपियों की जांच के लिए दूसरे स्कूल के शिक्षक आयेंगे. इस कार्य के लिए जितनी राशि खर्च होगी वह सर्व शिक्षा अभियान के तहत दी गयी राशि का इस्तेमाल किया जायेगा. आठवीं की बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी.
जहां हो अनियमितता, वहां ना बनायें परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र निर्धारण में कहा गया कि केंद्र पर परीक्षार्थी के संख्या के अनुरूप आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो. केंद्र पर बेंच-डेस्क, पानी, बिजली की व्यवस्था हो. वैसे परीक्षा केंद्र जहां पहले किसी भी प्रकार की अनियमितता हुई हो वहां इस वर्ष किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने को कहा गया.
एक स्कूल-कॉलेज का लगातार दूसरे वर्ष एक समान संस्थान में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाये. इसके अलावा परीक्षा केंद्र निर्धारण में इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि स्कूल-कॉलेज का केंद्र एक-दूसरे के यहां नहीं हो. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत कुमार समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
ब्लैक लिस्टेड शिक्षक रहेंगे कॉपी जांच से अलग
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. परीक्षा कार्य से ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों को बाहर रखने को कहा गया. इसके अलावा परीक्षकों का लिस्ट तैयार करने के लिए शिक्षकों का नाम भी मांगा गया. इसके लिए सभी जिला शक्षिा पदाधिकारी को एक प्रपत्र दिया गया. जिसमें शिक्षकों के नाम व विषय समेत अन्य आवश्यक जानकारी देने को कहा गया.
साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि अब पूर्व की भांति यह नहीं चलेगा कि अगर किसी परीक्षक की नियुक्ति इंग्लिश विषय में हुई है लेकिन वे हिंदी में भी योग्य हैं तो उनसे हिंदी की कॉपी की जांच भी करा ली जाये. ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा. साथ ही परीक्षा ड्यूटी में लगने वाले गैर सरकारी शिक्षक को उनकी नियुक्ति पत्र को जमा करवा लिया जायेगा. उन्हें ग्रेजुएशन में कम से कम 45 फीसदी अंक रहने के साथ ही एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड करना अनिवार्य है.