राशन कार्ड के नाम पर मांग रहा था पैसा, महिलाओं ने पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर. कदमा में राशन कार्ड के नाम पर पैसे वसूल रहे राशन दुकानदार को महिलाओं ने पकड़कर कदमा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कदमा रामनगर रोड नंबर 6 और 7 के बीच में संचालित सरकारी राशन में भाटिया बस्ती निवासी डॉली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 9:35 AM
जमशेदपुर. कदमा में राशन कार्ड के नाम पर पैसे वसूल रहे राशन दुकानदार को महिलाओं ने पकड़कर कदमा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कदमा रामनगर रोड नंबर 6 और 7 के बीच में संचालित सरकारी राशन में भाटिया बस्ती निवासी डॉली दत्ता राशन कार्ड बनाने गयी थी. डॉली दत्ता ने बताया कि उनसे 700 रुपये की मांग की गयी. शुक्रवार को वह दुकानदार को रुपये देने गयी थी.
वह 400 रुपये ही देना चाहती थी, लेकिन दुकानदार ने भगा दिया. इसके बाद वह कांग्रेसी नेता शिखा चौधरी के पास पहुंची. इसके बाद संगठित महिलाओं ने दुकानदार को रंगे हाथ पैसे लेते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में देर शाम तक एफआइआर दर्ज नहीं किया गया था. दुकानदार ने स्वयं को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. वहीं शिखा चौधरी ने बताया कि क्षेत्र की करीब एक सौ महिलाओं से उक्त दुकानदार ने पैसे लिये है, जिसके बाद डॉली दत्ता ने आवाज उठायी. तब उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया.