कपाली व तामोलिया में जमीन की खरीद-बिक्री बंद
अधिसूचित क्षेत्र घोषित करने के कारण उत्पन्न हुई स्थिति, अब तक नहीं मिला होल्डिंग नंबर अगस्त से बंद है रजिस्ट्री, लाखों की आबादी हो रही प्रभावित जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत आने वाले कपाली और तामोलिया क्षेत्र में जमीन या मकानों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. अगस्त माह […]
अधिसूचित क्षेत्र घोषित करने के कारण उत्पन्न हुई स्थिति, अब तक नहीं मिला होल्डिंग नंबर
अगस्त से बंद है रजिस्ट्री, लाखों की आबादी हो रही प्रभावित
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत आने वाले कपाली और तामोलिया क्षेत्र में जमीन या मकानों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. अगस्त माह से ही इस क्षेत्र में रजिस्ट्री बंद है, इस कारण लाखों की आबादी प्रभावित हो रही है. क्षेत्र में विकास के कार्य बंद हो चुके है. यह स्थिति कपाली क्षेत्र को जुलाई माह से नगर परिषद के रूप में अधिसूचित किये जाने के कारण उत्पन्न हुई है. पहले यह अर्द्धशहरी इलाके (सेंशस टाउन) के रूप में जाना जाता रहा है.
सरकार द्वारा नया कानून लाये जाने के चार माह बाद तक भी कपाली नगर परिषद में एक भी होल्डिंग टैक्स संग्रह काउंटर नहीं खोला गया है. ऑनलाइन भी टैक्स जमा नहीं हो रहा है, क्योंकि नगर परिषद का कोई सिस्टम ही यहां नहीं बना है. रजिस्ट्री को लेकर कानून बना दिया गया है कि जब तक होल्डिंग टैक्स नहीं जमा होगा तब तक रजिस्ट्री नहीं होगी. इसका ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी होना है, जिस कारण इस पर रोक लगा दी गयी है.
सीएनटी फ्री जमीन या मकान की भी खरीद-बिक्री बंद
सीएनटी फ्री जमीन या मकान की भी खरीद-बिक्री इस क्षेत्र में बंद है. तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में जमीन-मकान की खरीद-बिक्री पर रोक से कई योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गयीं है. लोग अपने दूसरे कार्य भी नहीं निबटा पा रहे है. लोगों की मांग है कि सरकार होल्डिंग टैक्स वसूली शुरू कर दे या फिर बंद रजिस्ट्री को चालू कर दे तो उन्हें राहत मिल जायेगी.
हमारे क्षेत्र का विकास रुक गया है. यहां की जमीन को विकसित करने के लिए जरूरी है कि रजिस्ट्री की जाये. चार माह से रजिस्ट्री कार्यालय दौड़ रहे है. समस्या का समाधान सरकार के स्तर पर ही निकल सकता है. धनंजय
हम अपने मकान या जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे है. होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो रहा है. होल्डिंग नंबर दिया नहीं जा रहा है. हम परेशान है. इस समस्या का समाधान होना जरूरी है.
मनोज कुमार
सर्वे के बाद होल्डिंग टैक्स : स्पेशल ऑफिसर
कपाली नगर परिषद का प्रभार आदित्यपुर नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के पास है. श्री सहाय ने बताया कि कपाली क्षेत्र में सर्वे हो जायेगा, इसके बाद ही होल्डिंग टैक्स काटा जा सकता है. यह काम हमलोग अभी नहीं कर सकते है. इसके लिए सक्षम अधिकारी ही नहीं है जो यह बता सके कि क्यों नहीं रजिस्ट्री हो सकती है.
होल्डिंग नंबर के बगैर नहीं हो सकती है रजिस्ट्री : डीसी सरायकेला
सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि होल्डिंग नंबर के बगैर रजिस्ट्री नहीं की जा सकती है. हमने स्पेशल ऑफिसर को बोला है कि होल्डिंग नंबर का तत्काल आवंटन किया जाये. इसके लिए जरूरी हो तो कैंप लगाया जाये. लेकिन यह तय है कि रजिस्ट्री बिना होल्डिंग नंबर के नहीं दी जा सकती है. वैसे इसके अन्य विकल्प को लेकर प्रधान सचिव के स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके क्योंकि होल्डिंग नंबर की प्रक्रिया लंबी है.