जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को देखते हुए बयानबाजी तेज हो गयी है. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, विपक्ष भी हमलावर हो चुका है. रघुनाथ पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि सत्ता पर आसीन कुछ लोग एनएस ग्रेड को बनाने का आरोप हम पर लगा रहे हैं. मुझे गर्व है कि हम एनएस ग्रेड बनाये. हमने मैट्रिक पास और सिक्यूरिटी से लेकर मजदूर ग्रेड, टीएमएच में 1500 से ज्यादा लोगों को नौकरी दिलायी थी.
हमारे कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी मिली. लेकिन वर्तमान यूनियन एक भी नौकरी नहीं दिला सकी. आज आज ठेका मजदूरों को लिया जा रहा है जबकि मैनपावर घटता जा रहा है. नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ पहले हम लाये, जिससे कई कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी मिली. यूनियन में अपनी नाकामी का ठीकरा अब मेरे नाम पर फोड़ने की कोशिश की जा रही है. आइटीआइ, डिप्लोमा की भी बहाली हमारी बदौलत और हमारे समझौता के कारण ही हो रही है.