एमजीएम में 44 दिनों में छोटे-बड़े 37 ऑपरेशन टले
डॉ एमके सिन्हा के यूनिट में 13 मरीज है भर्ती जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉ एमके सिन्हा व डॉ लक्ष्मण हांसदा के निलंबन के बाद यूनिट में भर्ती मरीज अपने इलाज को लेकर संशय में हैं. वर्तमान में डॉ एमके सिन्हा की यूनिट में 13 मरीज भर्ती हैं. शनिवार को डॉक्टर एमके सिन्हा व […]
डॉ एमके सिन्हा के यूनिट में 13 मरीज है भर्ती
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉ एमके सिन्हा व डॉ लक्ष्मण हांसदा के निलंबन के बाद यूनिट में भर्ती मरीज अपने इलाज को लेकर संशय में हैं. वर्तमान में डॉ एमके सिन्हा की यूनिट में 13 मरीज भर्ती हैं. शनिवार को डॉक्टर एमके सिन्हा व डॉ लक्ष्मण हांसदा दोनों एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सर्जरी में शनिवार को कोई गंभीर ऑपरेशन नहीं हुआ.
आधा दर्जन से अधिक माइनर ऑपरेशन किये गये. सर्जरी के एचओडी अभी अवकाश पर हैं. विभिन्न कारणों से पिछले 44 दिनों में छोटे-बड़े कुल 37 ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. दोनों चिकित्सकों के निलंबन के बारे में एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. आदेश के आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके पहले एक पत्र जारी कर डॉ एमके सिन्हा को निर्देश दिया गया है कि वह सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ डी हांसदा के साथ काम करेंगे.