गाेलमुरी मस्जिद के सदर मुन्ना पर हमला, गंभीर

गर्दन के पीछे व सिर पर उस्तरा से किये कई वार, टीएमएच ले जाया गया एक दर्जन से अधिक युवकों ने अचानक किया हमला, दाे हिरासत में जमशेदपुर : गाेलमुरी मस्जिद के सदर मुन्ना इब्राहिम पर शनिवार रात लगभग 8.45 बजे 15-20 युवकाें ने लाठी-डंडा-उस्तरा बोल दिया. सभी युवक मंकी कैप और चेहरा को गमछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 7:03 AM

गर्दन के पीछे व सिर पर उस्तरा से किये कई वार, टीएमएच ले जाया गया

एक दर्जन से अधिक युवकों ने अचानक किया हमला, दाे हिरासत में
जमशेदपुर : गाेलमुरी मस्जिद के सदर मुन्ना इब्राहिम पर शनिवार रात लगभग 8.45 बजे 15-20 युवकाें ने लाठी-डंडा-उस्तरा बोल दिया. सभी युवक मंकी कैप और चेहरा को गमछा से ढक कर आये थे. मुन्ना को सिर और गर्दन के पीछे गंभीर चोट आयी है. घटना काे अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हाे गये. बाद में गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना काे स्थानीय लोग पहले टिनप्लेट अस्पताल ले गये. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टराें ने सिर पर लगी चोट को गंभीर बताते हुए टीएमएच रेफर कर दिया. मुन्ना का इलाज टीएमएच में चल रहा है. डॉक्टराें ने बताया कि सिर में अधिक चाेट आयी है.
बताया जाता है कि गाेलमुरी मस्जिद राेड स्थित राबिया इंस्टीच्यूट के पास मुन्ना इब्राहिम अपने दाेस्ताें के साथ हर दिन की तरह बैठे हुए थे. तभी अचानक पीछे की बस्ती से युवक लाठी-डंडा लेकर आये और हमला बोल दिया. हमलावराें की संख्या अधिक हाेने के कारण कोई मुन्ना की मदद को आगे नहीं आया. हमलावराें ने मुन्ना के सिर, दोनों हाथ, पीठ पर लाठी और उस्तरा से कई वार किया. घटना के बाद पहुंची गाेलमुरी पुलिस ने बजरंग नगर के दाे युवकाें काे संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. मुन्ना इब्राहिम की ओर से अब तक पुलिस काे शिकायत नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version