टाटा स्टील ने ओड़िशा में 541 करोड़ भरा जुर्माना

बड़बिल : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अवैध खनन करने वाली खनिज कंपनियों को जुर्माने की राशि भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय करने के दौरान शनिवार शाम तक पूरे ओड़िशा राज्य के पांच खनिज क्षेत्रों में कुल आठ हजार 41 करोड़ रुपये जुर्माने की राशि जमा हुई है. टाटा स्टील ने कुल 541 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 7:06 AM

बड़बिल : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अवैध खनन करने वाली खनिज कंपनियों को जुर्माने की राशि भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय करने के दौरान शनिवार शाम तक पूरे ओड़िशा राज्य के पांच खनिज क्षेत्रों में कुल आठ हजार 41 करोड़ रुपये जुर्माने की राशि जमा हुई है. टाटा स्टील ने कुल 541 करोड़ रुपये जुर्माना भरा है. सबसे ज्यादा जुर्माना जोड़ा खनिज क्षेत्र में जमा हुआ है. शनिवार शाम तक जोड़ा खनिज क्षेत्र में कुल 4 हजार 171 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं.

इसके आलावा राज्य अन्य खनिज क्षेत्र क्योंझर में 500 करोड़, जाजपुर खनिज क्षेत्र में 750 करोड़, सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत कोइड़ा खनिज क्षेत्र में 25 सौ करोड़ और मयूरभंज जिला अंतर्गत बारीपदा खनिज क्षेत्र में 120 करोड़ जुर्माना जमा हुआ है. जुर्माना भरने की आखरी तारीख 31 दिसंबर (शनिवार) है और अब भी सरकार को खनिज कंपनियों से लगभग 9 हजार करोड़ रुपये की वसूली करनी है. शनिवार तक जिन कंपनियों ने जुर्माना नहीं भरा उनकी खदाने बंद करने के साथ ही उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

गत दो अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन करने वाली खनिज कंपनियों को शत प्रतिशत जुर्माना भरने का आदेश दिया था. इस पर अमल करते हुए सरकार ने अवैध खनन करने वाली कंपनियों के नाम कुल 17 हजार 576 करोड़ जुर्माना भरने के लिए डिमांड नोटिस जारी किया था. अब तक केवल जोड़ा खनिज क्षेत्र की बात करें तो एस्सेल माइनिंग ने अपनी दो खदानों के लिए कुल 1 हजार 48 करोड़ जुर्माना भरा है. इसके अलावा केसी प्रधान

ओड़िशा राज्य में 8 हजार 41 करोड़ जुर्माना जमा किया गया, सबसे ज्यादा जोड़ा में हुआ जमा
सरकार ने ओड़िशा की खनिज कंपनियों से 17576 करोड़ वसूली के लिए भेजी थी डिमांड नोटिस
सबइंस्पेक्टर परीक्षा के आंसर-की में गलतियां

Next Article

Exit mobile version