Advertisement
नये साल में बेहतर रहेगा इस्पात बाजार
जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड के ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बयान जारी कर कहा कि 2017 में वैश्विक स्टील की मांग, कीमतों और व्यापार में सुधार हुआ है, जिसके कारण भारत के स्टील सेक्टर का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा. इस वर्ष न केवल भारत दुनिया का तीसरा सबसे […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड के ग्लोबल सीइओ टीवी नरेंद्रन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बयान जारी कर कहा कि 2017 में वैश्विक स्टील की मांग, कीमतों और व्यापार में सुधार हुआ है, जिसके कारण भारत के स्टील सेक्टर का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन रहा. इस वर्ष न केवल भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक बन गया, बल्कि इसने बढ़ते हुए आयातों के रुझान को सफलतापूर्वक उलट दिया, क्योंकि वह एक शुद्ध निर्यातक बन गया है.
उन्होंने 2018 में वैश्विक इस्पात बाजार के और बेहतर रहने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक रूप से जीएफएसइसी के माध्यम से जी -20 अतिरिक्त स्टील क्षमता को संबोधित करने पर काम कर रहा है. 2017-18 में इस प्रयास के प्रति और अधिक काम करने की उम्मीद करते हैं.
घरेलू मांग में सुधार की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारत सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 ने भारत में स्टील विजन के लिए दीर्घकालिक रोड मैप तैयार किया है. उन्होंने कहा कि भारत में टाटा स्टील अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत की आर्थिक वृद्धि में सकारात्मक योगदान देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं. इस वर्ष, हमने सुचारु और सफलतापूर्वक जीएसटी लागू किया, जिसका भारत में हमारी मूल्य श्रृंखला पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. कलिंगनगर में 3 मिलियन टन की स्थापित क्षमता के सफल उन्नयन के बाद बोर्ड ने इक्विटी और कर्ज के संयोजन में उठाये जाने के लिए 23,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी परिव्यय पर 8 मिलियन टन के विस्तार को मंजूरी दे दी है.
वाहन व सामान्य अभियांत्रिकी में मिलेगा लाभ
नरेंद्रन ने कहा कि कलिंगनगर के विस्तार से हमें मोटर वाहन, सामान्य अभियांत्रिकी और अन्य मूल्य-योजित क्षेत्रों में भारत की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. यूरोप के लिए हमने थिसेनक्क्रप एजी के साथ एक ‘समान संयुक्त उद्यम के लिए अपनी योजना की घोषणा की और इसके साथ ही हम यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात निर्माता बन गये हैं.
जमशेदपुर . टाटा स्टील में नये साल में कंपनी के अंदर कई जगहों पर केक कटिंग समारोह होगा. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक सह सीइओ टीवी नरेंद्रन पहली जनवरी को केक काटकर शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे. मुख्य आयोजन सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में होगा.
यहां टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन सुबह 11:45 बजे केक काटेंगे. इस मौके पर कॉरपोरेट जगत की हस्तियों के अलावा समाज के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहेंगे. टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित वर्क्स जनरल ऑफिस लॉन में मुख्य आयोजन होगा. यहां एमडी, स्टील बिजनेस प्रेसिडेंट आनंद सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद संयुक्त रूप से केक काटेंगे. सुबह 9.40 बजे स्टीलेनियम सभागार में शेयर्ड सर्विसेज द्वारा कार्यक्रम होगा. 11.15 बजे सीआरएम लॉन और 4.35 बजे एसएनटीआइ लॉन में केक कटिंग करेंगे. जुस्को :
दिन के साढ़े तीन बजे एमडी जुस्को ग्रीन पहुंचकर कर्मचारियों को शुभकामनाएं देंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद केक काटेंगे. ट्यूब डिवीजन : ट्यूब डिवीजन में सुबह 10 बजे एमडी व यूनियन के ऑफिस बियरर की मौजूदगी में केक कटिंग होगा. टीएसपीडीएल : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड में 11:30 बजे केक कटिंग समारोह आयोजित होगा.टीआरएफ : टाटा रॉबिन्स फ्रेशर (टीआरएफ) में केक कटिंग 10:30 बजे होगा. तार कंपनी व जेम्को : तार कंपनी में सुबह 9 बजे और जेम्को में 3:30 बजे नये साल के मौके पर केक कटिंग होगा. एमडी के अलावा यूनियन के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement