परिवार और बच्चों के साथ सीएम ने मनाया नया साल
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरा से सीधे सोमवार को सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से अपने एग्रिको स्थित आवास गये. इसके बाद पुत्र ललित दास के साथ भालुबासा स्थित शीतला मंदिर गये. शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राज्य के विकास का आशीर्वाद लिया. वहां से सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर गये. मुख्यमंत्री सिदगोड़ा स्थित […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरा से सीधे सोमवार को सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से अपने एग्रिको स्थित आवास गये. इसके बाद पुत्र ललित दास के साथ भालुबासा स्थित शीतला मंदिर गये.
शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राज्य के विकास का आशीर्वाद लिया. वहां से सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर गये. मुख्यमंत्री सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क भी गये और पार्क में बच्चों के साथ खुशियां मनायी. इस मौके पर सीएम के साथ फोटो खींचने व सेल्फी लेने की होड़ मच गयी.
बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने मस्ती भी की. मुख्यमंत्री सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित सोन मंडप भी गये, जहां की व्यवस्था देखी. शहर पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल और खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव ने मुख्यमंत्री स्वागत किया.
आज सिदगोड़ा में पिकनिक मनायेंगे. सीएम मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में पिकनिक करेंगे. इसको लेकर उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिये.नये साल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी. सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार की.