दो पक्षों में हुई फायरिंग

डिमना बस्ती के शिवा कर्मकार ने विक्की सिंह पर लगाया मारपीट का आरोप विक्की के पिता से पूछताछ जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के वसुंधरा के पास सोमवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई. घटना के बाद सूचना पाकर उलीडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 6:03 AM
डिमना बस्ती के शिवा कर्मकार ने विक्की सिंह पर लगाया मारपीट का आरोप
विक्की के पिता से पूछताछ
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के वसुंधरा के पास सोमवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई. घटना के बाद सूचना पाकर उलीडीह पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से एक गोली बरामद किया है.
इस संबंध में पुलिस अपराधी विक्की सिंह के पिता रंजीत कुमार सिंह को पकड़कर थाना ले गयी है. वहीं दूसरी तरफ डिमना बस्ती निवासी शिवा कर्मकार ने उलीडीह थाना में विक्की सिंह और उसके सात-आठ साथियों पर जानलेवा हमला कर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. शिवा कर्मकार ने बताया कि वह डीपीएस स्कूल में वैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत है. विक्की अक्सर बस्ती में आकर युवकों से मारपीट करता है. तीन दिन पहले भी बस्ती में युवकों से विक्की ने मारपीट की थी. इसी विवाद को लेकर विक्की ने अपने आठ-दस साथियों की मदद से घटना को अंजाम दिया.
घटना के समय वह अपने दोस्त आलोक कुमार साह और प्रभात भट्टाचार्य के साथ घर लौट रहा था. तभी बाइक से विक्की अपने साथियों के साथ आया और घेरकर मारपीट कर गले से चेन छीन ली. चेन वापस मांगने पर पिस्टल सटा दी. वहीं सूचना पाकर जांच करने गयी पुलिस को विक्की के पिता रंजीत सिंह ने शिवा कर्मकार और उसके साथियों पर मारपीट कर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना स्थल से रंजीत सिंह की सूचना पर एक गोली भी बरामद की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version