सड़क दुर्घटना में सौ से अधिक लोग जख्मी
जमशेदपुर. नये साल पर पिकनिक मनाकर घर लाैटते वक्त अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सौ से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों और नर्सिंग होम कराया गया. वहीं कई लोगों को इलाज किया जा रहा है. करीब 50 घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. वहीं बाकी का इलाज टीएमएच, मर्सी, […]
जमशेदपुर. नये साल पर पिकनिक मनाकर घर लाैटते वक्त अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सौ से ज्यादा लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों और नर्सिंग होम कराया गया. वहीं कई लोगों को इलाज किया जा रहा है. करीब 50 घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. वहीं बाकी का इलाज टीएमएच, मर्सी, टेल्को, मेडिका, सदर सहित अन्य अस्पतालों में कराया गया. भुइयांडीह के सौरभ ने बताया वे अपने दोस्त मनीष, नीतीश और अन्य के साथ पिकनिक मनाने के लिए डिमना लेक गये थे. वहां से लौटने के क्रम में अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तामोलिया के करण कुमार को भी अज्ञात ट्रक ने धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गया.