आइएमए का दावा चिकित्सा सेवा 100 फीसदी प्रभावित
जमशेदपुर : आइएमए जमशेदपुर के अनुसार हड़ताल से चिकित्सा सेवा 100 फीसदी प्रभावित रही है. इमरजेंसी को छोड़कर शहर के किसी अस्पताल अथवा क्लिनिक में ओपीडी संचालित नहीं हुई. संगठन के सचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि चिकित्सकों के साथ-साथ आंदोलन को अाम लोगों का भी सहयोग मिला है. इसके लिए सबका आभार.
जमशेदपुर : आइएमए जमशेदपुर के अनुसार हड़ताल से चिकित्सा सेवा 100 फीसदी प्रभावित रही है. इमरजेंसी को छोड़कर शहर के किसी अस्पताल अथवा क्लिनिक में ओपीडी संचालित नहीं हुई. संगठन के सचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि चिकित्सकों के साथ-साथ आंदोलन को अाम लोगों का भी सहयोग मिला है. इसके लिए सबका आभार.