टीएमएच के कई डॉक्टरों का प्रमोशन, दायित्व भी बदला

जमशेदपुर : टीएमएच में कई चिकित्सकों को एक जनवरी 2018 से प्रमोशन दिया गया है. न्यूरो सर्जरी डॉ जीवेश मल्लिक को कंसल्टेंट में प्रोमोशन दिया गया है. एनेस्थीसियोलॉजी के डॉ अभिषेक चटर्जी, नोवामुंडी के डॉ जयसिंह मांझी, गैस्ट्रोलॉजी डॉ सौरभ पाठक, इमरजेंसी के डॉ अमित कुमार सिन्हा, एससीएम सुकिंदा में पदस्थापित डॉ अमित कुमार, ऑर्थोपेडिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:24 AM

जमशेदपुर : टीएमएच में कई चिकित्सकों को एक जनवरी 2018 से प्रमोशन दिया गया है. न्यूरो सर्जरी डॉ जीवेश मल्लिक को कंसल्टेंट में प्रोमोशन दिया गया है. एनेस्थीसियोलॉजी के डॉ अभिषेक चटर्जी, नोवामुंडी के डॉ जयसिंह मांझी, गैस्ट्रोलॉजी डॉ सौरभ पाठक, इमरजेंसी के डॉ अमित कुमार सिन्हा, एससीएम सुकिंदा में पदस्थापित डॉ अमित कुमार, ऑर्थोपेडिक्स के डॉ अनिल कुमार चौधरी, ऑप्थोलमॉलॉजी के डॉ पूनम सिंह, गाइनिक के डॉ शालिनी वर्मन को प्रमोशन दिया गया है.

कई चिकित्सकों का दायित्व बदला : टीएमएच में स्पेशलिस्ट एनेस्थीसियोलॉजी व क्रिटिकल केयर डॉ सुभेंदु मिश्रा को स्पेशलिस्ट व इंचार्ज मेडिकल आइसीयू बनाया गया है. मेडिसिन में सीनियर रजिस्ट्रार डॉ रीता रानी मोहंता को कार्डियॉलॉजी विभाग भेजा गया है. डॉ स्मिता सिंह को कार्डियोलॉजी से क्रिटिकल केयर की जिम्मेदारी दी गयी है. क्रिटिकल केयर की जूनियर रजिस्ट्रार डॉ अपर्णा प्रजापति को कार्डियोलॉजी में भेजा गया है. डॉ सरिता कुमारी को कार्डियोलॉजी से मेडिसिन विभाग में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version