profilePicture

पारा फिर नौ डिग्री पर पहुंचा और घट सकता है तापमान

उत्तर भारत में शीतलहरी का असर शहर में भी सामान्य से 4 डिग्री घटा तापमानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 5:26 AM

उत्तर भारत में शीतलहरी का असर शहर में भी सामान्य से 4 डिग्री घटा तापमान

जमशेदपुर : नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने एक बार फिर जोरदार दस्तक दी है. माैसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर सहित देश पूरे हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है.
साथ ही उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है. झारखंड के मौसम पर इसका असर दिख रहा है. जमशेदपुर व अासपास के इलाकों में पहुंचने वाली उत्तर व पश्चिम हवाओं के कारण आसमानी पारा नीचे की ओर लुढ़क रहा है. मंगलवार को पारा 9 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटे में तापमान में और अधिक कमी का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग की माने तो सर्द हवाओं ने कड़ाके की ठंड पैदा की है.
दिन में तेज धूप के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिला. हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इस दौरान ठंड में कनकनी महसूस हो रही है. इस दौरान हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 90 व न्यूनतम 37 प्रतिशत रही. बुधवार को आसमान साफ रहेगा.

Next Article

Exit mobile version