थाना प्रभारी व सीसीआर इंस्पेक्टर समेत 5 पर केस
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज का मामला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया जमशेदपुर : साकची थाना में 20 दिसंबर को कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज व गाली-गलौज करने के मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां ने साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा, सीसीआर इंस्पेक्टर आमिष हुसैन, एसआइ अनिल कुमार सिंह, […]
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज का मामला
कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया
जमशेदपुर : साकची थाना में 20 दिसंबर को कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज व गाली-गलौज करने के मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां ने साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा, सीसीआर इंस्पेक्टर आमिष हुसैन, एसआइ अनिल कुमार सिंह, एसआई उमेश पासवान और सिपाही रोबिंसन मुंडारी के खिलाफ सीजेएम की अदालत में मंगलवार को केस दर्ज कराया है. मामले को लेकर विजय खां के अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि 20 दिसंबर को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आत्मदाह का प्रयास कर रहे टेंपो चालक और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए फरियाद लेकर साकची थाना पहुंचे थे.
जहां थाना प्रभारी से बहस के बाद साकची थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने एसआई अनिल कुमार सिंह को लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ताअों को पीटा था. विजय खां ने बताया कि 22 दिसंबर को उन्होंने वाट्सएप के माध्यम से बिष्टुपुर थाना प्रभारी को फर्द बयान के लिए अस्पताल आने की बात कही, लेकिन बिष्टुपुर थाना प्रभारी भी अस्पताल में फर्द बयान लेने नहीं आये.