जिले में 28073 परिवार गरीब मिले

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व में प्रखंडों में तैयार बीपीएल सूची अौर पिछले साल पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण के कार्य का मिलान पूरा कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी गयी है. जिले के 231 पंचायतों में से 208 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:57 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व में प्रखंडों में तैयार बीपीएल सूची अौर पिछले साल पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण के कार्य का मिलान पूरा कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी गयी है. जिले के 231 पंचायतों में से 208 पंचायतों के 1620 गांव का मिलान कार्य किया गया है, जिसकी बीपीएल सूची में 1,14,368 परिवार थे अौर पारिवारिक सर्वेक्षण सूची के अनुसार 2,05,988 परिवार गरीब पाये गये थे.

मिलान कार्य में 28,073 गरीब परिवार ऐसे मिले हैं, जिनका नाम पूर्व के बीपीएल सूची में अौर पिछले साल किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण में भी पाया गया है (दोनों में नाम मिला है). पारिवारिक सर्वेक्षण सूची से 13.63 प्रतिशत नाम मिले हैं, जबकि बीपीएल सूची से 24.55 प्रतिशत नाम का मिलान हुआ है. बीपीएल सूची अौर सर्वेक्षण सूची का मिलान कार्य पंचायत के प्रखंड समन्वयक अौर उद्योग विभाग के प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया गया. पूर्व में 168 पंचायतों के मिलान की रिपोर्ट भेजी गयी थी.

प्रखंडवार मिलान स्थिति
प्रखंड पंचायतों की गांवों की बीपीएल सूची व सर्वेक्षण सर्वेक्षण सूची बीपीएल
संख्या संख्या सूची से मिलान हुआ परिवार संख्या परिवार
मुसाबनी 19 55 1870 17240 13578
धालभूमगढ़ 10 87 1321 10055 5001
डुमरिया 10 90 1426 11872 4821
पटमदा 15 89 2858 17784 10108
जमशेदपुर 33 124 1574 16234 10153
गुड़ाबांदा 8 82 1592 9472 4750
पोटका 34 268 4444 33315 17335
बोड़ाम 12 80 1914 14528 7296
घाटशिला 22 170 2832 22034 12279
चाकुलिया 19 243 2954 21230 10287
बहरागोड़ा 26 332 5288 32224 18760
कुल 208 1620 28073 205988 114368

Next Article

Exit mobile version