जिले में 28073 परिवार गरीब मिले
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व में प्रखंडों में तैयार बीपीएल सूची अौर पिछले साल पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण के कार्य का मिलान पूरा कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी गयी है. जिले के 231 पंचायतों में से 208 […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व में प्रखंडों में तैयार बीपीएल सूची अौर पिछले साल पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण के कार्य का मिलान पूरा कर लिया गया है. साथ ही रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी गयी है. जिले के 231 पंचायतों में से 208 पंचायतों के 1620 गांव का मिलान कार्य किया गया है, जिसकी बीपीएल सूची में 1,14,368 परिवार थे अौर पारिवारिक सर्वेक्षण सूची के अनुसार 2,05,988 परिवार गरीब पाये गये थे.
मिलान कार्य में 28,073 गरीब परिवार ऐसे मिले हैं, जिनका नाम पूर्व के बीपीएल सूची में अौर पिछले साल किये गये पारिवारिक सर्वेक्षण में भी पाया गया है (दोनों में नाम मिला है). पारिवारिक सर्वेक्षण सूची से 13.63 प्रतिशत नाम मिले हैं, जबकि बीपीएल सूची से 24.55 प्रतिशत नाम का मिलान हुआ है. बीपीएल सूची अौर सर्वेक्षण सूची का मिलान कार्य पंचायत के प्रखंड समन्वयक अौर उद्योग विभाग के प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया गया. पूर्व में 168 पंचायतों के मिलान की रिपोर्ट भेजी गयी थी.