जालियांवाला ट्रेन प्रतिदिन चलाने की मांग
जमशेदपुर : नगर कीर्तन में शामिल हुए मुख्यमंत्री के समक्ष सिख समुदाय के लोगों ने जालियांवाला बाग ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त ट्रेन को रोजाना चलाने का आश्वासन दिया. मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कदमा गुरुद्वारा गुरमुखी अकादमी का गठन […]
जमशेदपुर : नगर कीर्तन में शामिल हुए मुख्यमंत्री के समक्ष सिख समुदाय के लोगों ने जालियांवाला बाग ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त ट्रेन को रोजाना चलाने का आश्वासन दिया. मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने कदमा गुरुद्वारा गुरमुखी अकादमी का गठन करने के अलावा मुख्यमंत्री के समक्ष जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया. सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया. मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं समेत अन्य सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और जो भी उचित होगा वह कदम का आश्वासन दिया.