गुरु गोविंद सिंह जी का भारत हमेशा ऋणी रहेगा : सीएम

नगर कीर्तन में शामिल हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, कदमा गुरुद्वारा में टेका मत्था जमशेदपुर : गुरु गोविंद सिंह जी का भारत हमेशा ऋणी रहेगा. उनके बताये मार्ग पर चलकर हमें देश और राज्य का विकास करना है. यह बात राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे बुधवार को सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:00 AM

नगर कीर्तन में शामिल हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, कदमा गुरुद्वारा में टेका मत्था

जमशेदपुर : गुरु गोविंद सिंह जी का भारत हमेशा ऋणी रहेगा. उनके बताये मार्ग पर चलकर हमें देश और राज्य का विकास करना है. यह बात राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे बुधवार को सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 351वें प्रकाश पर्व पर कदमा गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
वे नगर कीर्तन में शामिल हुए और गुरुद्वारा में मत्था टेका. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने मानव जाति को जीने की कला सिखायी. समरसता, समभाव और ममताभाव से युक्त समाज बनाने की परिकल्पना को साकार करने की कोशिश की, जहां कोई ऊंच-नीच, अमीर-गरीब न हो. मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी गुरु गोविंद सिंह जी दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करें और गुरु गोविंद सिंह जी के बताये मार्ग पर चलें.
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष सदैव गुरुगोविंद सिंहजी का ऋणी रहेगा. जो सीख गुरु गोविंद सिंह ने दी वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने वाहेगुरु से अरदास कर आध्यात्मिक शक्ति की आकांक्षा करते हुए झारखंड के समृद्धतम राज्य बनने की कामना की. उन्होंने कहा कि कुदरत ने हमें इतनी संपत्ति दी है कि वर्ष 2022 तक झारखंड दुनियाभर के विकसित राज्यों के समकक्ष खड़ा होगा. इस अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन गुरुदेव सिंह राजा, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान इंदरजीत सिंह, राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य कुलविंदर सिंह बंटी तथा बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.
कदमा गुरुद्वारा में इनका हुआ सम्मान. कदमा गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से नगरकीर्तन को लेकर आयोजित कीर्तन दरबार में मौजूद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, पटना गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतवीर सिंह, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, समेत कई हस्तियों को सम्मानित किया गया. मौके पर कदमा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुखविंदर सिंह, ट्रस्टी ताजबीर सिंह कलसी, मीत प्रधान बलदेव सिंह, हरकीरथ सिंह, सरबीजत सिंह, मंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह वालिया समेत कई लोग मौजूद थे.बाग-ए-बस्ती में बंटा लंगर. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा कदमा मरीन ड्राइव में बागे बस्ती में आगजनी से पीड़ित लोगों के बीच बुधवार को दोपहर और शाम को लंगर का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version