वीमेंस व ग्रेजुएट कॉलेज में शुरू होगा फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 20 से सेमिनार

निफ्ट की टीम कार्यक्रम में करेगी शिरकत, दूसरे राज्यों से भी आएंगे प्रतिनिधि जमशेदपुर : नये सत्र से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और साकची ग्रेजुएट कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स प्रारंभ होगा. वीमेंस कॉलेज में इसकी तैयारी पूरी कर ली है. ग्रेजुएट कॉलेज ने इसके लिए विश्वविद्यालय से अनुमति मांगी है. वीमेंस कॉलेज के होम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:28 AM

निफ्ट की टीम कार्यक्रम में करेगी शिरकत, दूसरे राज्यों से भी आएंगे प्रतिनिधि

जमशेदपुर : नये सत्र से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और साकची ग्रेजुएट कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स प्रारंभ होगा. वीमेंस कॉलेज में इसकी तैयारी पूरी कर ली है. ग्रेजुएट कॉलेज ने इसके लिए विश्वविद्यालय से अनुमति मांगी है. वीमेंस कॉलेज के होम साइंस विभाग की ओर से फैशन डिजाइनिंग कोर्स से पूर्व 20 और 21 फरवरी को प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर तुलिका माहांती व सूरज कुमार चिकनकारी वर्क की जानकारी देंगे. इस दौरान पटना, लखनऊ, पंजाब, बंगाल एवं झारक्रॉफ्ट के सदस्य शामिल होंगे. यह सदस्य विद्यार्थियों को इंडियन क्रॉफ्ट एंड एंब्रॉयडरी की जानकारी देंगे. वर्कशॉप सुबह 9:00 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.
फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं. कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स संचालित किया जायेगा. इसके लिए छात्राओं को जागरूक करने के लिए वीमेंस कॉलेज में 20 व 21 फरवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
– डॉ. उषा शुक्ला, प्राचार्य, ग्रेजुएट कॉलेज

Next Article

Exit mobile version