उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग करने जा रहा प्रावधान
Advertisement
अब रिटायर्ड शिक्षक ले सकेंगे स्नातक की भी क्लास
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग करने जा रहा प्रावधान जमशेदपुर : उच्च शिक्षण संस्थानों से सेवानिवृत्त शिक्षक अब स्नातक में कक्षा ले सकेंगे. राज्य सरकार नये बजट में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए यह प्रावधान लाने जा रही है. पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षक केवल पीजी की कक्षाएं ही ले सकत थे. घंटी आधारित शिक्षकों […]
जमशेदपुर : उच्च शिक्षण संस्थानों से सेवानिवृत्त शिक्षक अब स्नातक में कक्षा ले सकेंगे. राज्य सरकार नये बजट में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए यह प्रावधान लाने जा रही है. पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षक केवल पीजी की कक्षाएं ही ले सकत थे. घंटी आधारित शिक्षकों की तर्ज पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को कॉलेजों में स्नातक के छात्रों काे पढ़ाने का विकल्प दिया जायेगा. रिटायर्ड शिक्षकों को पीजी कक्षाओं के लिए विवि मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. बढ़ती उम्र के कारण शिक्षक इच्छा होने के बावजूद कक्षाएं नहीं ले पाते थे. नयी व्यवस्था में कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में खाली पदों को भरने में मदद मिलेगी. विवि के प्रवक्ता डॉ एके झा ने कहा कि इससे काफी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement