प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगा लॉटरी की तिथि बढ़ाने की मांग
जमशेदपुर : क्रिसमस व जाड़े की छुट्टी के बाद गुरुवार को स्कूल खुला. इस दौरान लॉटरी को लेकर प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा कई निर्णय नहीं लिया गया. इसे लेकर जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बेली बोधनवाला ने जिला शिक्षा अधीक्षक से लॉटरी के लिए तय समय सीमा (10 जनवरी से 17 जनवरी तक […]
जमशेदपुर : क्रिसमस व जाड़े की छुट्टी के बाद गुरुवार को स्कूल खुला. इस दौरान लॉटरी को लेकर प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा कई निर्णय नहीं लिया गया. इसे लेकर जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बेली बोधनवाला ने जिला शिक्षा अधीक्षक से लॉटरी के लिए तय समय सीमा
(10 जनवरी से 17 जनवरी तक ) को बढ़ाने की मांग की है.
मैनेजमेंट की अोर से लॉटरी की तिथि तय की जायेगी, लेकिन यह तय है कि मकर संक्रांति के बाद ही लॉटरी होगी और उसका मेथड भी तय किया जायेगा.
विपिन शर्मा, प्रिंसिपल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
लॉटरी की तिथि तय करने के साथ ही किस कोटे में कितनी सीटें हैं, इसे फाइनल कर लिया गया है. मैनेजमेंट कोटा में कई कोटे को शामिल किया गया है. सारी जानकारी जिला प्रशासन के पास दी गयी है.
आशु तिवारी, प्रिंसिपल, एमएनपीएस
कब किस स्कूल में होगी लॉटरी
कब किस स्कूल में होगी लॉटरी
स्कूल लॉटरी की तिथि
दयानंद पब्लिक स्कूल – 11 जनवरी, सुबह 9.30 बजे
एडीएल सनशाइन – 11 जनवरी- दोपहर 12 बजे
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल – 16 जनवरी, दोपहर 3 बजे
काशीडीह हाई स्कूल – 11 जनवरी, सुबह 11 बजे
संत मेरीज इंग्लिश स्कूल – 13 जनवरी, दोपहर 2 बजे
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय – मकर संक्रांति के बाद
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल – 12 जनवरी के बाद
वेली व्यू, टेल्को – 14 जनवरी के बाद
केएसएमएस – आज तय होगी तिथि