अवैध बालू निकासी की शिकायत
जमशेदपुर : झाविमो ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मुसाबनी के विभिन्न घाटों से बालू की अवैध निकासी की शिकायत की है. खनन विभाग द्वारा नीलामी में मुसाबनी के पंपू घाट, रेणुआ, कोइमा अौर बालीजुड़ी का आवंटन किया था, जिसमें से सिर्फ कोइमा घाट के लिए ही चालान लागू हुआ, लेकिन एक प्रभावशाली […]
जमशेदपुर : झाविमो ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मुसाबनी के विभिन्न घाटों से बालू की अवैध निकासी की शिकायत की है. खनन विभाग द्वारा नीलामी में मुसाबनी के पंपू घाट, रेणुआ, कोइमा अौर बालीजुड़ी का आवंटन किया था, जिसमें से सिर्फ कोइमा घाट के लिए ही चालान लागू हुआ, लेकिन एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा सभी घाटों से बालू की अवैध निकासी की जा रही है.