पटमदा/जमशेदपुर : पटमदा के गोबरघुसी पंचायत के सारी गांव के तुरीकोचा सबर टोला में गुरुवार दोपहर खजूड़ पेंड़ पर टंगे हंड़ी की ताड़ी पीने से गांव के आठ बच्चे अचानक बीमार हो गये. ज्यादातर बच्चों के मुंह से लार गिर रहे थे अौर वे कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. इनमें से सात बच्चों को एमजीएम लाया गया.
Advertisement
ताड़ी पीने से आठ बच्चे बीमार
पटमदा/जमशेदपुर : पटमदा के गोबरघुसी पंचायत के सारी गांव के तुरीकोचा सबर टोला में गुरुवार दोपहर खजूड़ पेंड़ पर टंगे हंड़ी की ताड़ी पीने से गांव के आठ बच्चे अचानक बीमार हो गये. ज्यादातर बच्चों के मुंह से लार गिर रहे थे अौर वे कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. इनमें से सात बच्चों […]
जबकि एक का पटमदा सीएचसी में इलाज करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. एमजीएम लाये गये सात में से तीन बच्चों की स्थिति गंभीर है.बेहोशी की हालत में आनन-फानन में परिवार वाले गुणधर माझी, राजू माझी व जागरण माझी को टेंपो से पटमदा सीएचसी ले गये.
घटना की सूचना पाकर मुखिया खगेंद्रनाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरतन पाल व बीडीअो सच्चिदानंद महतो भी अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर सीएचसी में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे.
सीएचसी के कर्मचारियों ने कहा कि यहां इसकी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इसके बाद सीएचसी के एंबुलेंश से ही तीनों गंभीर रूप से बीमार बच्चों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. बाकी बच्चों की स्थिति जानने व उसकी चिकित्सा को लेकर बीडीअो सच्चिदानंद महतो व मुखिया खेगेंद्रनाथ सिंह 108 नंबर लिखे चिकित्सा वाहन के साथ तुरी कोचा बीहड़ गांव में पहुंचे.
देर शाम तुरी कोचा के रथु सबर, कैलाश सबर, शिवा सबर असित सबर को उसके परिवार के साथ लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. एमजीएम अस्पताल में सभी बीमार बच्चों की चिकित्सा जारी है. गुणधर माझी, राजू माझी व जागरण माझी की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने तुरीकोचा सबर टोला से प्लास्टिक के बोतल भी बरामद किये हैं. बच्चों ने हंडी से ताड़ी निकालकर इन्हीं प्लास्टिक के बोतलों से पिया था. बीडीअो ने बोतल की जांच कराने की बात कही है.
ताड़ी की हंडी में जहरिला पदार्थ मिलाया गया है : पीड़ित बच्चे की मां सोमवारी माझी
सारी गांव की सोमवारी माझी ने बताया कि उनके बच्चे अक्सर पेंड़ में टांगे गये हंडी से ताड़ी चुरा कर पीते थे कभी ऐसा नहीं हुआ. बच्चों द्वारा रोज-रोज के इस घटना से गुड़ व्यापारी काफी परेशान थे हो सकता है इसी परेशानी से बचने के लिए हंडी में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया हो. दूसरी अोर गांव वाले का कहना है कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि खजूड़ की हंडी में सांप, गिरगिट्टी, छिपकिल्ली भी पहुंच जाते हैं. हो सकता है उनसे कोई प्वाइजन फैला हो.
हंडी में जहरीला पदार्थ मिलाये जाने की आशंका
बीमार बच्चे : गुणधर माझी (7) – पिता कालीपदो माझी; राजू माझी (6), जागरण माझी (7), मानिक (8)- पिता चैतन माझी; रथु सबर (6) -पिता शंकर सबर; कैलाश सबर (8), शिवा सबर (6), आसित सबर (7)- पिता सनातन सबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement