टाटा स्टील भारत के उत्पादन व सेल्स में रिकार्ड बढ़ोतरी
जमशेदपुर : टाटा स्टील के भारत के उत्पादन व सेल्स में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही के सेल्स व प्रोडक्शन के जारी किये गये आंकड़े के अनुसार अप्रैल से दिसंबर तक में पिछले वित्तीय वर्ष 2016-2017 में जहां प्रोडक्शन भारत में 8.34 मिलियन टन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 6, 2018 6:15 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के भारत के उत्पादन व सेल्स में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. कंपनी की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के तीसरी तिमाही के सेल्स व प्रोडक्शन के जारी किये गये आंकड़े के अनुसार अप्रैल से दिसंबर तक में पिछले वित्तीय वर्ष 2016-2017 में जहां प्रोडक्शन भारत में 8.34 मिलियन टन था, जो इस साल वित्तीय वर्ष 2017-2018 में 9.23 मिलियन टन बढ़कर हो चुका है. इसके अलावा सेल्स में पिछले वित्तीय वर्ष 2016-2017 में अप्रैल से दिसंबर में 7.76 मिलियन टन था,
जो इस साल बढ़कर 9.13 मिलियन टन तक पहुंच चुका है. भारत में अक्तूबर से नवंबर तक पिछले वित्तीय वर्ष 2016-2017 में 3.28 मिलियन टन प्रोडक्शन था, जो इस साल अब तक 3.24 मिलियन टन तक हुआ है. इसी तरह सेल्स 2.99 मिलियन टन पिछले वित्तीय वर्ष में था, जो इस साल 3.30 मिलियन टन तक पहुंच चुका है.
कंपनी की ओर से जारी किया गया आंकड़ा, यूरोप व साउथ इस्ट एशिया में भी सुधार
टाटा स्टील इंडिया की मुख्य बातें
जमशेदपुर का प्रदर्शन
सिंटर प्लांट ने 2.11 मिलियन टन तीसरी तिमाही में रिकार्ड उत्पादन
पिलेट प्लांट ने 1.7 मिलियन टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही उत्पादन
ब्लास्ट फर्नेस ने 345 केजी/टीएचएम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही का न्यूनतम कोक रेट हासिल किया
कलिंगानगर का प्रदर्शन
सेलेबल स्टील उत्पादन में 100 फीसदी क्षमता इस्तेमाल में बढ़ोतरी
दिसंबर 2017 में ब्लास्ट फर्नेस ने 541 केजी/टीएचएम का इंधन दर पाया
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 3.3 मिलियन टन का सर्वश्रेष्ठ बिक्री आंकड़ा
औद्योगिक उत्पाद एवं विनिर्माण व्यापार इंजीनियरिंग सेगमेंट में दोगुनी वृद्धि
ब्रांडेड प्रोडक्ट्स और रिटेल सॉल्यूशन में सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री
यूरोप व साउथ इस्ट एशिया
मौसम के कारण तिमाही आधार पर डिलीवरीज नीचे, चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में सुधार
टाटा स्टील साऊथ इस्ट एशिया की एक सब्सीडियरी कपंनी एसीएससी (सियाम कंस्ट्रक्शन एंड स्टील कंपनी) को डिपार्टमेंट ऑफ प्राइमरी इंडस्ट्रीज ऐंड माइंस से ग्रीन माइनिंग अवार्ड्स 2017 अवार्ड प्रदान किया.