संघर्ष हम करेंगे, पार्टी लाठी खाकर बनी है: सुदेश महतो
जमशेदपुर : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संघर्ष हम करेंगे, लाठी खाकर पार्टी बनी है. हमारे लोग शहीद हुए. उन्होंने कहा कि सही दिशा में कोई भी दल का कार्यकर्ता उसूल के साथ आंदोलन कर सकता है. अराजकता की स्थिति पैदा न हो यह सरकार के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों को देखना […]
जमशेदपुर : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संघर्ष हम करेंगे, लाठी खाकर पार्टी बनी है. हमारे लोग शहीद हुए. उन्होंने कहा कि सही दिशा में कोई भी दल का कार्यकर्ता उसूल के साथ आंदोलन कर सकता है. अराजकता की स्थिति पैदा न हो यह सरकार के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों को देखना कार्य है. यह बातें बिरसानगर संडे मार्केट में आजसू पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते सुदेश महतो ने कही. उन्होंने कहा कि झारखंड को नयी सोच व दिशा में ले जाने के लिए गंभीर होना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य की मर्यादा को बचाये रखना आसान नहीं है. राजनीति हर कोई भी नहीं कर सकता है.
राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की चिंता करना होगा. नये राजनीतिक आयाम को स्थापित करने के लिए दल में सेवा देने के लिए आगे आना होगा, लेकिन पद की प्रतिज्ञा नहीं करना है. इस मौके पर चंद्रगुप्त सिंह, डॉ देवशरण भगत, सुधारानी बेसरा, कन्हैया सिंह, संजय सिंह, स्वपन कुमार सिंहदेव, समरेश सिंह, कमलेश दुबे, संजय मालाकार आदि मौजूद थे.