कोलकाता : काम के सिलसिले में जमशेदपुर से कोलकाता आये एक व्यापारी का रविवार दोपहर को होटल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया. घटना शेक्सपीयर सरणी थानाअंतर्गत एजेसी बोस रोड में स्थित एक होटल की है. व्यापारी की पहचान उत्सव खुल्ला (37) के रुप में हुई है. वह जमशेदपुर के टाटानगर के रहनेवाले थे और रेडीमेड गारमेंट के साथ एक दो अन्य व्यापार से भी जुड़े थे. शनिवार को वह कोलकाता आकर इस होटल में ठहरे थे. इधर होटलकर्मियों से घटना की खबर पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले गयी. वहां चिकित्सकों ने काफी पहले उसकी मौत होने की जानकारी दी.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि होटल के अंदर मृतक के कमरे में बिस्तर से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें : ‘मेरे मौत के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं’ लिखा हुआ है. पास के टेबल में रखा हुआ एक और कागज का पर्चा भी मिला है, जिसमें दो हजार रुपये के पांच नोट कुल मिलाकर 10 हजार रुपये थे. उस कागज में लिखा था: होटल का बिल व अन्य खर्च इस रुपये से मिटा दिया जाय. उत्सव की मौत कैसे हुई, वह यहां किस काम से आये थे. इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से टाटानगर में उसके परिवारवालों को सूचित कर दिया गया है. उनके कोलकाता आने के बाद ही पुलिस को बाकी सवालों का जवाब मिल सकेगा.