Advertisement
मृतक बाइ सिक्स के परिजनों को मिले 34.33 लाख रुपये
कंपनी के पांच हजार बाइ सिक्स कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन का बेसिक अौर डीए मृतक के परिजनों को सहयोग के तौर पर दिया. जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के बाइ सिक्स कर्मचारियों की पहल पर रविवार को मृतक बाइ सिक्स कर्मी जसपाल सिंह के परिजनों को 34 लाख 33 हजार 864 रुपये […]
कंपनी के पांच हजार बाइ सिक्स कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन का बेसिक अौर डीए मृतक के परिजनों को सहयोग के तौर पर दिया.
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के बाइ सिक्स कर्मचारियों की पहल पर रविवार को मृतक बाइ सिक्स कर्मी जसपाल सिंह के परिजनों को 34 लाख 33 हजार 864 रुपये के कागजात सौंपे गये.
मृतक की पत्नी परमजीत कौर को बाइ सिक्स के नेता बंटी सिंह ने टेल्को सुबज कल्याण संघ में कागजात सौंपा. इसमें 28 लाख छह हजार 864 रुपये फिक्स डिपोजिट की राशि, टाटा मोटर्स प्रबंधन की ओर से लाइफ कवर स्कीम और 20 माह के बेसिक डीए की राशि मिला 5 लाख 10 हजार रुपये, 1 लाख 17 हजार मृतक की पीएफ की राशि शामिल हैं. राशि सौंपने के वक्त विष्णु गिरी, सतीश, एके झा सहित कई बाइ सिक्स कर्मचारी मौजूद थे.
मृतक की पत्नी ने जताया आभार : मुआवजा की राशि का कागजात मिलने पर मृतक जसपाल की पत्नी परमजीत कौर ने टाटा मोटर्स प्रबंधन और बाइ सिक्स कर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में परिवार को जो सहयोग मिला इसे भूल नहीं सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement