सीसीए एडवाइजरी बोर्ड में विक्रम अमलेश व मनोज की पेशी आज
जमशेदपुर : जेल में बंद विक्रम शर्मा, अमलेश सिंह अौर मनोज सरकार पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के आदेश पर सोमवार को रांची स्थित एडवाइजरी बोर्ड में सुनवाई होगी. बोर्ड ने तीनों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस की अोर से एक-एक पदाधिकारी बोर्ड के समक्ष उपस्थित […]
जमशेदपुर : जेल में बंद विक्रम शर्मा, अमलेश सिंह अौर मनोज सरकार पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के आदेश पर सोमवार को रांची स्थित एडवाइजरी बोर्ड में सुनवाई होगी. बोर्ड ने तीनों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस की अोर से एक-एक पदाधिकारी बोर्ड के समक्ष उपस्थित होंगे. पुलिस ने विक्रम शर्मा को देहरादून से तथा अमलेश सिंह को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. दोनों के जेल से छूटने की संभावना को देखते हुए पुलिस की अनुशंसा पर उपायुक्त ने जनवरी से मार्च 2018 तक दोनों को तीन माह तक सीसीए के तहत जेल में निरुद्ध कर रखने की मंजूरी दी थी. वहीं बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय, चक्रधरपुर में बिहार के रेलवे ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने मनोज सरकार को खड़गपुर से गिरफ्तार किया था. उस पर पिछले साल सीसीए लगाया गया था अौर 17 अप्रैल तक सीसीए का अवधि विस्तार किया गया है.
मनोज सरकार पिछले एक साल से सीसीए लगा हुआ है अौर पिछले दिनों उसे चाईबासा जेल भी भेजा गया था. तीनों पर सीसीए लगाने अौर अवधि विस्तार की गृह विभाग ने मंजूरी देते हुए प्रस्ताव सीसीए एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष भेज दिया था, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी.