बुकिंग बंद, क्लबों का हो रहा दुरुपयोग

टीम परिवर्तन ने लगाया सत्ता पक्ष पर क्लब हाउस की आड़ में कर्मचारियों को बरगलाने का आरोप प्रबंधन के समक्ष मामला ले जायेगा टीम परिवर्तन जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में विपक्षी खेमे का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम परिवर्तन ने आरोप लगाया है कि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व उनकी टीम द्वारा क्लबों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 5:25 AM

टीम परिवर्तन ने लगाया सत्ता पक्ष पर क्लब हाउस की आड़ में कर्मचारियों को बरगलाने का आरोप

प्रबंधन के समक्ष मामला ले जायेगा टीम परिवर्तन
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में विपक्षी खेमे का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम परिवर्तन ने आरोप लगाया है कि यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व उनकी टीम द्वारा क्लबों का दुरुपयोग किया जा रहा है. जान बूझ कर क्लबों की बुकिंग बंद कर दी गयी है. बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के पास बैठक कर कर्मचारियों को बताया कि आगामी चुनाव में क्लब हाउस के बहाने यूनियन अध्यक्ष वोट पाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल क्लब हाउस की बुकिंग को होल्ड पर रखा गया है. इस दरम्यान पहले से जो कर्मचारी बुकिंग करवा चुके हैं, उनको यह निर्देश दिया गया है की वे व्यक्तिगत रूप से यूनियन अध्यक्ष से मिलें और ज्यादा जरूरी न हो तो अपना बुकिंग कैंसिल करवा लें.
कर्मचारियों ने यह समस्या टीम परिवर्तन के समक्ष रखी. टीम परिवर्तन ने प्रबंधन के पास इस मसले को उठाने की बात कही. बैठक में एम भास्कर राव, विनय पांडेय, अनिल कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, आरके सिंह, करम अली खान, शिव शंकर, अरुण कुमार सिंह, श्यामानुज पांडेय, सर्वेंद्र झा, अरविंद यादव, हरिशंकर सिंह, एसएन शर्मा समेत 30 कमेटी मेंबर और कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version