पारा, नवजात को डस्टबिन में छोड़ा
जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका के पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुबह करीब सात डिग्री तापमान में डस्टबिन में मिले नवजात की 10 घंटे बाद शाम को करीब सात बजे एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस पहुंची और शव को शीतगृह में रखवा दिया. डॉक्टरों ने ठंड लगने और सांस […]
जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका के पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुबह करीब सात डिग्री तापमान में डस्टबिन में मिले नवजात की 10 घंटे बाद शाम को करीब सात बजे एमजीएम अस्पताल में मौत हो गयी. सूचना मिलने पर जुगसलाई पुलिस पहुंची और शव को शीतगृह में रखवा दिया. डॉक्टरों ने ठंड लगने और सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत होने की बात कही है. इससे पहले नवजात सुबह आठ बजे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को डस्टबिन में मिला था.
नवजात को लेकर कर्मचारी पहले जुगसलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गये. जहां मौजूद डॉक्टर ने नवजात को ऑक्सीजन लगाया. डॉक्टर ने बताया कि नवजात सात से आठ महीने का है. उसकी नवजात स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां शिशु वार्ड में डॉ एसके मुर्मू की देखरेख में इलाज हुआ. इधर, सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस नवजात के माता-पिता का पता लगाने में जुट गयी है. जहां पर डस्टबीन लगी हुई थी, वहां कुछ बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरा में नवजात को फेंकने वालों के बारे में पता लगायेगी.